Friday, Mar 31, 2023
-->
akshay-kumar-film-kesari-trailer-is-out-now

सिखों के बलिदान की गाथा! जबरदस्त एक्शन के साथ रिलीज हुआ 'केसरी' का ट्रेलर

  • Updated on 2/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'केसरी' का आज ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार के डायलॉग से होती है जहां वे कहते हैं कि 'एक गोरे ने मुझसे कहा था कि तुम गुलाम हो, ह‍िंदुस्तान की मिट्टी से डरपोक पैदा होते हैं। आज जवाब देने का वक्त आ गया है।' फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ सभी के किरदार भी काफी दमदार दिख रहे हैं।

ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन के साथ ये भी दिखाया गया है कि कैसे 21 सिख जवानों 10 हजार अफगानी सैनिकों से जंग लड़ते हैं। 

करीना को नहीं पसंद सारा और सुशांत की नजदीकियां, दूर रहने की दी सलाह!

वहीं हाल ही में मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी की थी। जिसमें छोटे-छोटे तीन पार्ट में टीजर निकाला गया था। पहले टीजर में सिख जवानों-अफगानी सैनिकों का हुजूम नजर आ रहा है। जोकि काफी रोमांचक दिख रहा था। अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है। पहले टीजर में सिख जवानों-अफगानी सैनिकों का हुजूम नजर आ रहा है। जोकि काफी रोमांचक दिख रहा है। 

वहीं दूसरी टीजर में एक सिख जवान आग में जलता हुआ नजर आ रहा जिसे देख अफगान सैनिक घबरा जाते हैं। 

तीसरे टीजर में 21 सैनिकों वाली यह टुकड़ी को 10000 अफगान आक्रमणकारियों से लोहा लेते हुआ दिखाया गया है।

बात दें कि ये फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी की कहानी पर आधारित है।इस युद्द को ब्रिटिश इंडिया ने अफगान के पश्तून ओराक्जाई के आदिवासी जनजाती से लड़ा था। ये युद्ध इतिहास के सबसे महान अंत वाले लड़े गए युद्धों की लिस्ट में आता है। इस युद्द में 10,000 अफगानों का मुकाबला महज 21 सिखों ने लड़ा था। इस फिल्म में अक्षय कुमार एक सिख के किरदार में नजर आने वाले हैं जो इस युद्द में शामिल होने वाला महान योद्धा था। इन सभी भारतीय सैनिकों को इंडियन ऑर्डन ऑफ मेरिट से नवाजा गया था।

 Pics: दीपिका की ये तस्वीरें देख थम जाएंगी आपकी सांसें

बता दें, इस फिल्म में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है। वहीं फिल्म इस साल होली के दिन 21 मार्च को को रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.