Friday, Sep 29, 2023
-->
akshay kumar got troll for no voting

वोट ना देने की वजह से एक बार फिर अक्षय को सुननी पड़ रही खरी खोटी

  • Updated on 10/22/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कल 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा के लिए वोटिंग हुई जहां बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा साफ देखने को मिला। शाहरुख खान (shahrukh khan) से लेकर सलमान खान (salman khan) तक, सभी वोट डालने पहुंचे। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) कहीं नजर नहीं आए। 

Maharashtra Election 2019 Live : आमिर खान- माधुरी दीक्षित समेत बॉलीवुड के इन सितारों ने डाला वोट

ये है असली वजह
दरअसल, ये बात काफी कम लोगों को पता है कि अक्षय कुमार के पास भारत की नागरिकता नहीं है, उनके पास कनेडियन पासपोर्ट है। जिस वजह से वो भारत में वोट नहीं दे सकते। 

वहीं वोट ना देने की वजह से अक्षय को ट्विटर पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स उन्हें वोट देने के लिए बोल रहे हैं। तो वहीं कई यूजर्स ने अक्षय कुमार को वोट देने के बाद सेल्फी पोस्ट करने के लिए भी कह रहे हैं। वहीं अमिताभ बच्चन ने भी मतदान नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक, बिग बी की तबीयत इन दिनों बेहद खराब चल रही है जिस वजह से वो वोट देने नहीं पहुंच पाएं।

 बॉलीवुड के ये 5 सितारे भारत में रहकर भी नहीं डाल सकते हैं Vote, जानिए इसके पीछे का सच

ये एक्टर्स भी हैं शामिल
इसके अलावा कैटरीना कैफ (katrina kaif) भी वोट नहीं दे सकती। ये तो हम सब जानते हैं कि कैटरीना ब्रिटिश की हैं। ऐसे में उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है। जिस वजह से वो भारत में वोट नहीं दे सकती। 

वहीं इस सूची में आलिया भट्ट (alia bhatt) भी शामिल हैं। महेश भट्ट की बेटी होने के बावजूद भी आलिया वोट नहीं दे सकती क्योंकि उनकी मां सोनी राजदान (soni razdan) बर्मिंघम (birmingham) से हैं और पास  ब्रिटिश नागरिकता है। ऐसे में आलिया का जन्म भी बर्मिंघम में होने की वजह से वो भारत में मतदान नहीं पाएंगी। 

#Housefull 4 के खास इंटरव्यू में अक्षय कुमार की खुली पोल, स्टारकास्ट ने किए लोटपोट करने वाले खुलासे

इसके अलावा इस दौर की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline fernandez) भी वोट नहीं दे पाएंगी क्योंकि उनका जन्म श्रीलंका (srilanka) में हुआ था। बता दें कि उनके पिता एलरॉय फर्नांडिस (elroy fernandez) एक श्रीलंकन तमिलियन हैं और उनकी मां किम मलेशिया से हैं।

comments

.
.
.
.
.