Tuesday, May 30, 2023
-->
akshay-kumar-grooves-to-poster-lagwa-do-song-with-kartik-and-kriti-sanon

Video: अपने ही गाने पर अक्षय ने कार्तिक और कृति को लगवाए ठुमके, आज होगा रिलीज

  • Updated on 1/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सैनॉन स्टारर फिल्म 'लुका छिपी' का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है तभी से यह फिल्म काफी चर्चाओं में आ गई है। वैसे चर्चा में आने की एक खास वजह यह भी है कि फिल्म में अक्षय कुमार की फिल्म 'अफलातून' के गाने को रीक्रिएट किया गया है जिसे मीका ने गाया है जोकि आज रिलीज होने वाला है। 

इसी बीच बीती रात कृति सैनॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें इसी गाने पर वे, कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार डांस कर रहे हैं जोकि काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। फैंस इस वीडियो को बेदह पसंद कर रहे हैं तभी सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

 ABCD 3 में इस रोल में नजर आएंगे धर्मेश, फिल्म को लेकर किए कई खुलासे

वहीं हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमोशनल वीडियो शेयर किया था जिसमें वे कृति से कह रहे हैं कि 'अब क्या पोस्टर छपवा दूं बाजार में कि मैं तुमसे प्यार करते हूं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने यह जानकारी दी है कि ये गाना कल रिलीज होने वाला है।

फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि यह फिल्म फुल इंटरटेंमेट पैकेज है जिसमें मनोरंजक फैमिली ड्रामा भी भरपूर नजर आ रहा है।

फिल्म में लिव इन रिलेशनशिप के कॉन्सेप्ट को काफी अनोखे अंदाज में दिखाया गया है जोकि काफी दिलचस्प है। ट्रेलर में कार्तिक और कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। 

सनी लियोनी की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, कार्तिक आर्यन भी हुए दीवाने

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी जिसे दिनेश विजन के प्रोडक्शन के अंतर्गत बनाया गया है। वहीं फिल्म को लक्ष्मण उतेकर निर्देशित किया है। इससे पहले लक्ष्मण मराठी फिल्मों के डायरेक्ट थें और उन्होंने इरफान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' में बतौर डीओपी काम किया था। फिल्म 1 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.