Thursday, Dec 07, 2023
-->
Akshay Kumar Katrina Kaif film sooryavanshi rinneag 150 crore mark sosnnt

Box Office: 10 दिनों बाद भी थिएटर्स में छाई हुई है अक्षय कुमार की sooryavanshi

  • Updated on 11/16/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (AKSHAY KUMAR) और कैटरीना कैफ (katrina kaif) स्टारर ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi box office) बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई थी। ‘सूर्यवंशी’ अपने ओपनिंग डे पर 26.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिसके बाद फिल्म की रफ्तार थमी नहीं है। जी हां, वीकेंड के साथ साथ फिल्म के वीक डेज पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर अब 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के अनुसार अक्षय की फिल्म ने 10 दिनों के अंदर 151.23 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है। बता दें कि 'सूर्यवंशी' का बजट करीब 165 करोड़ है। ऐसे में ए कहना गतल नहीं होगा कि फिल्म बहुत जल्द अपना बजट निकालकर कमाई की रफ्तार पकड़ लेगी। वहीं 'सूर्यवंशी'  रोहित शेट्टी की 9वीं फिल्म है जो 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है। 

comments

.
.
.
.
.