Saturday, Jun 10, 2023
-->
akshay kumar raises his fees

अक्षय कुमार अब एक फिल्म के वसूलेंगे इतने करोड़, क्या ये है हिंदी सिनेमा के लिए खतरे की घंटी?

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों जिस भी प्रोजेक्ट को हाथ लगाते हैं वो सुपरहिट साबित हो जाता है। फिर चाहे बात हम 'पैडमान' (padman) की करें, 'केसरी' (kesari) या फिर 'गुड न्यूज' (good newwz), पिछले 2 सालों से बॉक्स ऑफिस (box office) पर उनकी फिल्मों का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है।

अक्षय ने बढ़ाई अपनी फीस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Either you run the day or the day runs you 👊🏻 #MondayVibes #LetsDoThis

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on Jan 19, 2020 at 11:12pm PST

ऐसे में अब अक्षय की ब्रांड वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है। जी हां, खबरें आ रही हैं कि अक्षय अपनी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर सकते हैं जिसे आनंद एल राय (anand l rai) डायरेक्ट करेंगे।

 Video: अपनी मां को Casino लेकर पहुंचे अक्षय कुमार, सोशल मीडिया पर बताई इसकी वजह

क्या हिंदी सिनेमा के लिए है ये खतरे की घंटी
ये कहना गलत नहीं होगा कि अक्षय भी अब सलमान खान (salman khan) की राह पर चल दिए हैं। आपको बता दें कि रितिक रोशन (hrithik roshan) ने भी फिल्म 'वॉर' (war) के लिए 125 करोड़ रुपये फीस ली थी। वहीं हाल ही में अक्षय की टीम ने कहा है कि अक्षय जिस जोश और मेहनत के साथ फिल्म में काम करते हैं और फिल्म को सफल कराते हैं उसके लिए वह फीस स्वरूप 100 करोड़ रुपये पाने के हकदार हैं। 

लेकिन कई बार अक्षय और सलमान को लेकर ये सवाल उठाए गए हैं कि फीस के तौर पर इतनी बड़ी रकम लेना क्या सिनेमा के दृष्टिकोण से सही है? क्योंकि जब फिल्म का हीरो ही इतने पैसे ले जाएगा तो फिल्म के हिस्से क्या आएगा। ऐसे में फिल्म को हर हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करना आवश्यक हो जाएगा। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा की हिंदी सिनेमा में यह नया ट्रेंड आगे चलकर क्या रंग लाता है। 

हो जाइए तैयार, एक बार फिर धूम मचाने आ रहे हैं राजू, बाबू राव और घनश्याम

वहीं बिजी शेड्यूल होने के बावजूद भी अक्षय कुमार अपनी फैमिली के लिए हमेशा वक्त निकाल ही लेते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर अक्षय का एक वीडियो (video) खूब वायरल हो हुआ है।

इस वीडियो में अक्षय अपनी मां को कसीनो ले गए हैं। जी हां, अपनी मां के जन्मदिन पर अक्षय उनको सिंगापुर के कसीनो ले गए और इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'ऐसा इसलिए क्योंकि मेरी मां को पूरी दुनिया में ये जगह सबसे ज्यादा पसंद है। वहीं वीडियो में उनकी मां व्हीलचेयर पर हैं और अक्षय उन्हें कसीनो ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। 

अक्षय कुमार की Bell Bottom में हुई इस एक्ट्रेस की एंट्री, रोमांस करते आएंगी नजर

ये है अक्षय की अपकमिंग फिल्म
फिलहाल तो अक्षय रोहित शेट्टी (rohit shetty) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं। इसी बीच उनकी दूसरी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (laxmi bomb) से एक नई तस्वीर सामने आई थी। इस तस्वीर में अक्षय कुमार के साथ कियारा आडवाणी (kiara advani) भी नजर आईं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.