Thursday, Sep 28, 2023
-->
akshay-kumar-sooryavanshi-and-salman-khna-inshallah-clash

ईद पर सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश, सलमान की वजह से बदली 'सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट

  • Updated on 6/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (akshay kumar) स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (sooryavanshi) के निर्माताओं ने अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान (salman khan) की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ (inshaallah) के साथ बॉक्स ऑफिस (box office) पर टकराव से बचने के लिने बुधवार को ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज की तारीख बदलने की घोषणा की। ‘इंशाअल्लाह’ और ‘सूर्यवंशी’ 2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी।

लेकिन अब रोहित शेट्टी (rohit shetty) निर्देशित फिल्म ‘सूर्यवंशी’ उससे पहले 27 मार्च को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। ‘सूर्यवंशी’ के निर्माता करण जौहर ने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी। जौहर ने ट्वीट किया कि ‘अल्टीमेट खिलाड़ी और ब्लॉकबस्टर निर्देशक 27 मार्च, 2020 को प्तसूर्यवंशी के साथ दस्तक रहे हैं ! सलमान को विशेष प्यार !’’

'सुपर 30' के ट्रेलर को दख कुछ ऐसा था आनंद कुमार की बेटी का रिएक्शन

सलमान ने भी ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि की। रोहित के साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुये फिल्म ‘भारत’ के अभिनेता ने ट्वीटट किया, ‘‘मैंने हमेशा उन्हें अपना छोटा भाई माना है और आज उन्होंने इसे साबित कर दिया... ञ्चरोहितशेट्टी। ‘सूर्यवंशी’ 27 मार्च, 2020 को रिलीज हो रही है।’

वहीं फिल्मों में खुद ही स्टंट करने वाले अक्षय कुमार ने हाल ही में सूर्यवंशी’ के शूट के दौरान की एक तस्वीर शेयर की थी जोकि  सोशल मीडिया (social media) पर आग की तरह फैल रही है। इस वायरल फोटो में अक्षय हेलीकॉप्टर पर लटक कर स्टंट करते दिख रहे हैं और बगल में रोहित शेट्टी बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। 

1947 के बंटवारे में मौजूद लोगों के लिए सलमान खान ने रखी 'भारत' की स्पेशल स्क्रीनिंग

वहीं अक्षय ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि ''कैजुअली लटक रहा हूं। सूर्यवंशी के सेट पर दूसरा दिन। इसे करने की कोशिश न करें। सभी स्टंट एक्सपर्ट की निगरानी में किए गए हैं।' फिल्म 'इंशाअल्लाह' (Inshallah) की बात करें तो इस फिल्म में सलमान के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। वहीं ये रहली बार होगा कि इस फिल्म के जरिए आलिया पहली बार सलमान के साथ काम कर रही हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.