Sunday, Jun 04, 2023
-->
akshay kumar starer film laxmii release timing on disney hotstar sosnnt

खत्म हुआ इंतजार यहां होगा अक्षय की LAXMII का दीदार, यहां क्लीक कर देखें

  • Updated on 11/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार (akshay kumar) और कियारा अडवाणी (kiara advani) स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' (laxmii) बस कुछ ही घंटो में डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर स्ट्रीम करने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है क्योंकि पहली बार अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 

ट्रोलर ने ट्विंकल खन्ना की तस्वीर क्रॉप कर लिखा Twinkle Bomb, एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

खत्म हुआ इंतजार यहां होगा अक्षय की LAXMII का दीदार
वहीं कुछ देर पहले अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी टाइमिंग बताई है। बता दें कि फिल्म आज शाम 7 बजकर 5 मिनट पर डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी। वहीं फिल्म के इस नए पोस्टर में किन्नर बने अक्षय काफी इंटेंशन लुक में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने हाथों में त्रिशूल पकड़ रखा है। 

बता दें कि फिल्म 'लक्ष्मी' का जबसे ट्रेलर रिलीज किया गया है, आए दिन फिल्म के हर पहलू पर सवाल उठाए जा रहे थे। जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम 'लक्ष्मी बॉम्ब' से बदलकर लक्ष्मी रख दिया है। दरअसल, फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस कुछ दिन पहले सेंसर सर्टिफिकेट के लिए गए थे। वहीं अब खबरे हैं कि फिल्म में अक्षय के किरदार के साथ भी कुछ बदलाव किए गए हैं। जी हां, रिलीज के कुछ घंटे पहले ही मेकर्स ने अक्षय का नाम बदलने का फैसला लिया।

LAXMII: रिलीज से कुछ घंटे पहले अक्षय के किरदार को लेकर हुआ यह बड़ा बदलाव

दरअसल, फिल्म में अक्षय का नाम आसिफ है और उसे एक हिंदू लड़की से प्यार हो जाता है। ऐसे में इस सभी बातों को मद्धेनजर रखते हुए मेकर्स ने यह निर्णय लिया है क्योंकि पिछले लंबे समय से फिल्म को लेकर यह दावे किए जा रहे हैं कि इसमें 'लव जिहाद' को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं फिल्म रिलीज से पहले अक्षय ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर किन्नरों के हित में 'अब हमारी बारी है' नाम से एक मुहीम शुरु किया है। इसके तहत वह सभी से उन्हें प्यार देने की अपील कर रहे हैं।

बता दें कि अक्षय ने इस मुहीम के तहत वीडियो में अभिनेता किन्नरों को समाज में बराबर की जगह दिलाने और उनके समानता के अधिकारों की बात कर रहे हैं। वीडियो में अक्षय कहते हैं कि इन्होंने तो हमें खूब प्यार दिया मगर अब हमारी बारी है। ताकि इन्हें समाज में इनका हक मिल सके। इस वीडियो में सभी एक्टर्स लाल बंदी लगाए नजर आ रहे हैं। वहीं अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री कियारा अडवाणी और ट्रांसजेंडर के हक के लिए लड़ने वाली सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी दिखाई दे रही हैं।  

comments

.
.
.
.
.