Sunday, Jun 04, 2023
-->
Akshay Kumar starrer Laxmmi bomb soon to be release at digital platform SOSNNT

फैंस का इंतजार हुआ खत्म, लॉक डाउन में रिलीज होगी अक्षय कुमार की यह हॉरर फिल्म

  • Updated on 5/8/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। लॉक डाउन (lockdown) की वजह से इस वक्त देश के सारे काम ठप्प पड़े हुए हैं। वही हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) को भी इसका गहरा झटका लगा है। जी हां, इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में ताला लग चुका है। सभी फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है और कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे भी बढ़ाया दिया गया है। 

अक्षय के फैंस के लिए आई एक खुशखबरी
इसी बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के फैंस के लिए खास खबर सामने आई है जिसे सुनकर वह बेहद खुश हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi bomb) को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि ये फिल्म 22 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से तय की गई तारीख पर फिल्म का रिलीज होना असंभव नजर आ रहा है।

लेकिन अक्षय कुमार के फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इस फिल्म को आप डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर देख सकते हैं। 

Lockdown की वजह से अक्षय कुमार की Laxmmi Bomb को अब यहां किया जाएगा रिलीज

इस जगह रिलीज होगी अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब
सूत्रों के मुताबिक, अक्षय की इस हॉरर फिल्म को जून में डिज्नी हॉट स्टार (Disney hotstar) पर रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल फिल्म के डायरेक्टर राघव लॉरेंस हैदराबाद में फिल्म से जुड़े काम को पूरा करवा रहे हैं। जी हां, लॉक डाउन में भी फिल्म की एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम जारी है।

इस साउथ फिल्म का रीमेक है लक्ष्मी बॉम्ब
फिल्म में कियारा आडवाणी (kiara advani) अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म साउथ की सुपरहिट हॉरर फिल्म 'कंचना' का हिंदी रीमेक है। 'कंचना' को राघव ने ही डायरेक्ट किया था और उसमें एक्टिंग भी की थी। 

'लक्ष्मी बम' में साड़ी संग टीका लगाए नजर आए अक्षय कुमार, हैरान कर देगा First Look

कुछ दिन पहले फिल्म से अक्षय कुमार का पहला लुक जारी किया गया था जिसमें वह लाल रंग की साड़ी पहने, बड़ा सा टीका लगाए और हाथों में चुडियां पहने मां दुर्गा की मूर्ति के सामने खड़े नजर आए।

comments

.
.
.
.
.