Friday, Dec 01, 2023
-->
akshay kumar to be cast in dhoon 4

क्या Dhoom 4 में अब अक्षय कुमार चोर बनकर मचाएंगे शोर?

  • Updated on 2/4/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से 'धूम 4' (dhoom 4) की कास्टिंग को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। इस बीच अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस खुशी से पागल हो जाएंगे। जी हां, ट्विटर पर इस समय 'धूम 4' खूब ट्रेंड कर रहा है। 

सूत्रों के मुताबिक फिल्म के विलेन यानि की चोर के किरदार के लिए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) को कास्ट कर लिया गया है। जी हां, आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) ने धूम' सीरीज के चौथे पार्ट के लिए अक्षय कुमार को साइन किया है। हालांकि इस बात की अब तक औपचारिक रूप से पुष्टी नहीं की गई है। 

Paparaazi को देख कुछ ऐसे भागे अक्षय कुमार, देखें उनका ये मजेदार वीडियो

वहीं अक्षय करेंगे सारा और धनुष के साथ स्क्रीन शेयर
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अक्षय ने आनंद एल राय (anand l rai) की फिल्म 'अतरंगी रे' (atrangi re) साइन की है जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और सारा अली खान (sara ali khan) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे।

अक्षय ने बताया कि उन्होंने मात्र 10 मिनट में इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी। उन्होंने ये भी कहा कि 'आनंद एल राय संग काम करने को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। मैं हमेशा से उनकी स्टोरी की तारीफ करता आया हूं। इसलिए जब उन्होंने इस फिल्म की स्टोरी मेरे सामने रखी तो मात्र 10 मिनट में मैं हां कर दिया।' 

10 मिनट में आनंद एल राय की इस फिल्म को अक्षय ने किया साइन, निभाएंगे चैलेंजिंग किरदार

अक्षय बने भूमि पेडनेकर के प्रेजेंटर
वहीं एक्टिंग के अलावा इन दिनों अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर (bhumi pednekar) के प्रेजेंटर बने हुए हैं। हाल ही में अक्षय के अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें भूमि अपने अपकमिंग फिल्म 'दुर्गावती' (durgavati) के मुहूर्त शॉट के साथ नजर आ रही थी। बता दें कि अक्षय का प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहा है। 

आपको ये जानकारी दे दें कि फिल्म के प्रेजेंटर्स फिल्म के प्रमोशन्स, रिलीज डिजाइन, फंडिंग पोस्ट कंप्लीशन, डिस्ट्रीब्यूशन जैसे मुद्दों की जिम्मेदारी लेते हैं। वहीं किसी भी फिल्म के लिए ये बात भी बहुत मायने रखती है कि फिल्म का प्रेजेंटर है कौन? अगर फिल्म का प्रेजेंटर कोई बड़ा सेलेब्रिटी है तो फिल्म की ब्रैंड वैल्यू बढ़ जाती है। 

वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार खुद में ही एक ब्रैंड है और ऐसे में अगर वो किसी फिल्म के प्रेजेंटर बनते हैं तो जाहिर सी बात है कि फिल्म को खास बैकअप मिल जाएगा।

'फिलहाल पार्ट-2' के लिए हो जाइए तैयार, अक्षय और नुपुर फिर मचाने वाले हैं धमाल

अपनी अगली फिल्म के लिए अक्षय ने मांगे इतने करोड़
वहीं अक्षय इन दिनों जिस भी प्रोजेक्ट को हाथ लगाते हैं वो सुपरहिट साबित हो जाता है। फिर चाहे बात हम 'पैडमान' (padman) की करें, 'केसरी' (kesari) या फिर 'गुड न्यूज' (good newwz), पिछले 2 सालों से बॉक्स ऑफिस (box office) पर उनकी फिल्मों का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है।

ऐसे में अब अक्षय की ब्रांड वैल्यू में भी काफी इजाफा हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय अपनी अगली फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज कर सकते हैं जिसे आनंद एल राय (anand l rai) डायरेक्ट करेंगे। ऐसे में तो अब यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद अक्षय ने 'अतरंगी' के लिए 120 करोड़ की डीमांड की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.