Saturday, Jun 03, 2023
-->
akshay-kumar-trolled-for-his-take-on-drug-demand-ban-on-laxmmi-bomb-jsrwnt

ड्रग्स कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलकर फंसे अक्षय, 'लक्ष्मी बॉम्ब' बैन करने की उठ रही मांग

  • Updated on 10/8/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर (Bollywood actor) अक्षय कुमार (Aksay kumar) की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmi bomb) का सभी को बेसब्री से इंतजार है। इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के किरदार में हैं जिसे देखने के लिए दर्शक उत्सुक हैं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।

हो रही बायकॉट करने की मांग

फिल्म की रिलीज में एक महीना ही बचा है। लोग अक्षय के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ड्रग्स केस पर बोला था, जो लोगों को पसंद नहीं आया। अक्षय की इस वीडियो पर एक ने लिखा -आप सिर्फ बॉलीवुड का बचाव ही नहीं कर रहे बल्कि गलत को बढ़ावा दे रहे हैं..इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा- अब ऐसे लोगों की दुकान बंद कर देनी चाहिए, ये तो इंसान भी नहीं है। दूसरे यूजर लिखते हैं- अक्षय की बातों में कोई मत आना, ये सिर्फ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं। देखें कुछ इसी तरह के ट्वीट- 

बता दें कि अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' तमिल फिल्म कंचना का रीमेक है। फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी है।

अक्षय ने वीडियो जारी कर कहा कि कि सुशांत के लिए आपका गुस्सा जायज

एक और फिल्म है रिलीज को तैयार

'लक्ष्मी बॉम्ब'  के अलावा अक्षय की एक और फिल्म आने वाली है। स्कॉटलैंड (scotland) में शूट हुई अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' (bellbottom) का टीजर (teaser) भी आउट हो चुका है। जिसमें वे सूट- बूट पहने रेट्रो (retro) लुक में नजर आ रहे हैं। इस टीजर को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म कितना धमाल मचाने वाली है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुई प्लेन हाईजैकिंग के ऊपर है जिसमें अक्षय एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लारा दत्ता (Lara dutta) उस वक्त की प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी। अक्षय के साथ इसमें वाणी कपूर (vani kapoor)और हुमा कुरैशी (huma quraishi) भी नजर आएंगी।

comments

.
.
.
.
.