Saturday, Jun 10, 2023
-->
Ali Zafar furious over Javed Akhtar''s statement on Pakistan

जावेद अख्तर के पाकिस्तान वाले बयान पर भड़के Ali Zafar, लिखा- 'मुझे पाकिस्तानी होने पर गर्व है'

  • Updated on 2/24/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने (Jawed Akhtar) हाल ही में लाहौर जाकर पाकिस्तान पर 26/11 के मुंबई हमलों की कड़ी निंदा की थी और वहां की सरकार और आवाम को आईना दिखाया था। भारत में तो इस बयान को लेकर जावेद अख्तर की तारीफ हो रही है, लेकिन पाकिस्तानी सेलेब्स इस पर आपत्ति जता रहे हैं। इस बयान पर अब पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर का रिएक्शन सामने आने है। 
 

अली ने जावेद अख्तर के बयान पर कही ये बात
अली जफर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- 'मुझे एक पाकिस्तानी होने पर गर्व है और नेचुरली कोई भी पाकिस्तानी अपने देश या लोगों के खिलाफ किसी भी बयान की सराहना नहीं करेगा। विशेष रूप से दिलों को करीब लाने के लिए एक कार्यक्रम में।  हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान ने आतंकवाद और इस तरह से कितना नुकसान उठाया है और पीड़ित है. असंवेदनशील और अनावश्यक टिप्पणी से कई लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं।"

जावेद अख्तर की तारीफ करने पर ट्रोल हुए अली 
बता दें कि, इवेंट के बाद अली जफर ने जावेद अख्तर के गानों की तारीफ की थी। जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। जिसके बाद अपनी सफाई देते हुए अली  जावेक के कमेंट का भी जिक्र किया। अली ने अपनी पोस्ट में लिखा- दोस्तों, मैं आप सभी से प्यार करता हूं और वास्तव में आपकी तारीफ और आलोचना को समान रूप से महत्व देता हूं। लेकिन मैं हमेशा एक बात की रिक्वेस्ट करता हूं कि किसी भी निष्कर्स या फैसले पर पहुंचने से पहले फैक्टस को कंफर्म करें। मैं फैद फेस्टिवल में मौजूद नहीं था और न ही अगले दिन तक क्या कहा गया था, इसके बारे में पता था। जब मैंने इसे सोशल मीडिया पर देखा। 



पहले भी की थी तारीफ 
वहीं, अपने पहले के ट्वीट में अली ने लिखा था-  "उनको होस्ट करना एक सम्मान की बात थीय मेरा हमेशा से मानना ​​रहा है कि आर्ट  और म्यूजिक सीमाओं को पार करते हैं और लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है. प्यार शांति का एकमात्र तरीका है. थैंक्यू @Javedakhtarjadu साहब अपनी प्रेजेंस से हमें ग्रेस करने के लिए. हमें जोड़े रखने के लिए फैज साहब का धन्यवाद."

comments

.
.
.
.
.