Tuesday, Mar 21, 2023
-->

Dear Zindagi में पाकिस्तानी एक्टर के काम करने को लेकर आलिया ने दिया ये बयान

  • Updated on 11/15/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘डियर जिंदगी’ से पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर को हटाकर किसी और कलाकार को जगह दी गयी है।

पहले खबरें थीं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी की मांग को लेकर उठे विवाद के बीच 36 साल के जफर की जगह फिल्म में ताहिर राज भसीन को लिया गया है। 

इस बारे में पूछे जाने पर आलिया ने कहा, ‘किसी को नहीं बदला जा रहा। फिल्म अपने पूरे स्वरूप में आएगी। किसे बदला जा रहा है और किसे नहीं, इस बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हो रही। इसलिए हम इस मुद्दे को कुछ समय के लिए छोड़ सकते हैं।’ 

अक्षय कुमार को 'गे' समझती थी डिंपल कपाड़िया

वह एब्सॉल्यूट एलिक्स फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल के एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार उनकी जिंदगी के करीब है। आलिया के मुताबिक, ‘डियर जिंदगी मेरी जिंदगी के करीब है। मैं यह नहीं कह रही कि मैं बिल्कुल उस किरदार की तरह हूं लेकिन मैं बहुत हद तक इससे मिलती हूं।’

उन्होंने कहा, ‘केवल मैं ही नहीं, बल्कि सभी मेरे किरदार में खुद की झलक देखेंगे।’ आलिया ने उम्मीद जताई कि 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के सरकार के फैसले से उनकी फिल्म पर असर नहीं पड़ेगा। गौरी शिंदे के निर्देशन में बन रही ‘डियर जिंदगी’ में शाहरख खान, अंगद बेदी, कुणाल कपूर भी मुख्य किरदारों में हैंं। फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होगी।
 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.