Sunday, Jun 04, 2023
-->
alia bhatt and ranbir kapoor spotted at mumbai airport for visiting maldives jsrwnt

कोरोना से रिकवर होते ही मालदीव पहुंचे रणबीर-आलिया, लोग बोले-बेशर्म, गरीबों की मदद करने की जगह...

  • Updated on 4/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) बेहतरीन अभिनय के अलावा अपनी लव स्टोरी को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल दोनों को ही ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा। दरअसल, रणबीर और आलिया दोनों ही कोरोना की चपेट में आ गए थे। अब दोनों की रिपोर्ट कोरोना नेगटिव हैं। कोरोना से रिकवर होते ही दोनों हाल ही में वेकेशन मनाने निकल गए और मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। इस समय दोनों मालदीव में एन्जॉय कर रहें हैं। 

वहीं ट्रोलर्स ने कहा 'कोरोना केस बढ़े तो तुम चले मालदीव। पैसा है तो क्या कुछ नहीं होगा। एक अन्य यूजर ने लिखा, "गरीबों की मदद और लोगों को जागरूक करने के बजाए ये लोग छुट्टियां मनाने जा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

बता दें कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी, सारा अली खान, जान्हवी कपूर, श्रद्धा कपूर समेत कई सितारे कोरोना और लॉकडाउन के बीच वेकेशन के लिए मालदीव जा चुके हैं।

बता दें कि पिछले लंबे समय से रणबीर और आलिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं कई मौकों पर बॉलीवुड के इस लव बर्ड को साथ देखा जाता है। खबरें थी कि दोनों पिछले साल ही शादी करने वाले थे लेकिन कोविड की वजह से फिलहाल के लिए उनकी शादी टल गई है। 

आलिया के साथ शादी को लेकर रणबीर ने कही ये बड़ी बात
बता दें कि बीते दिनों राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया के साथ शादी की प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अगर यह महामारी कोरोना वायरस नहीं आया होता तो अब तक हमारी शादी हो गई होती। मैं अपनी जिंदगी में इस लक्ष्य पर जल्द ही टिक मार्क करना चाहता हूं।

Alia Bhatt is now beau Ranbir's padosi, buys house at this whopping price;  interiors to be done by Gauri Khan

इसके अलावा उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आलिया ओवरअचीवर हैं। लॉकडाउन में हम एक साथ रह रहे थें जहां आलिया रोज नई चीजें सीखती थीं। उन्होंने गिटार सीखने से लेकर स्क्रीनराइटिंग तक सबकी क्लास ली थी। रणबीर आगे बताते हैं कि उनके सामने मैं हमेशा अंडरअचीवर महसूस करता हूं। मैं पूरे दिन फिल्में देखता था। 

तो क्या सगाई करने गए रणबीर और आलिया ? परिवार संग प्राइवेट जेट से पहुंचे जयपुर

'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे नजर 
वहीं यह कपल पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी (ayaan mukherji) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे। इसके अलावा दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वालें है। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

इस साल नहीं होगी रणबीर- आलिया की शादी, कोरोना नहीं सामने आई ये बड़ी वजह 

जान्हवी कपूर हुईं Alia Bhatt की फैन, 'गंगूबाई' का Teaser देख दिया ऐसा रिएक्शन 

भांसाली की बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफर्स को जबरदस्त पोज देकर सोशल मीडिया पर छाईं आलिया भट्ट 

'गंगूबाई' का टीजर रिलीज: मैं गंगूबाई... 'कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं' 

Gangubai से सामने आया आलिया भट्ट का दमदार लुक, आज रिलीज होगा Teaser 

जब इस Hollywood एक्ट्रेस ने सरेआम Ranbir को किया था बेइज्जत, कहा था- Get Lost 

नए साल पर Ranbir के फैंस को मिला तोहफा, उनकी नई फिल्म Animal से सामने आया वीडियो 

अब श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करेंगे रणबीर, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने 

OMG! आलिया के साथ रिश्ते को लेकर Ranbir ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब और कहां करेंगे शादी

comments

.
.
.
.
.