Tuesday, Oct 03, 2023
-->
alia bhatt helping for heart surgery of children attend charity event

फिल्म की शूटिंग खत्म कर सोशल वर्क करने में जुटीं आलिया, ऐसे कर रहीं मासूम बच्चों की मदद

  • Updated on 10/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी आगामी फिल्म 'सड़क 2' (Sadak 2) की शूटिंग खत्म कर आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों फिल्म 'गंगूबाई कोठेवाली' (Gangubai kothewali) की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं इसी बीच आलिया सामाजिक सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का भी हिस्सा बनी हुई हैं।

संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में साथ नजर आएंगे कार्तिक-आलिया

सोशल वर्क करती दिखीं आलिया
बता दें आलिया इन दिनों मुंबई में बच्चों की हारट सर्जरी के लिए फंड इकट्ठा करने वाले एक कार्यक्रम में पहुंचीं और यहां मौजूद बच्चों के साथ खूब सारा समय भी बिताया। इस दौरान आलिया ने मीडिया से भी बातचीत की। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

👛

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on Sep 18, 2019 at 2:21pm PDT

नीना के बाद अब आलिया की मां ने भी उठाए 'सांड की आंख' की कास्टिंग को लेकर सवाल

उन्होंने बताया कि ये पेंटिंग एग्जीबिशन बच्चों की हार्ट सर्जरी के लिए फंड जमा करने के लिए रखी गई है।  वहीं हाल ही में ये भी खबरें आ रही हैं कि कार्तिक फिल्म 'गंगूबाई' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt) भी नजर आएंगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

.. let’s wander where the Wi-Fi is weak 🌿

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on Sep 7, 2019 at 9:15am PDT

सलमान ने 'इंशाअल्लाह' बंद होने की बताई असली वजह, कहा-मैं और भंसाली अच्छे दोस्त हैं

इससे देखकर कहना गतल नहीं होगा कि दोनों ही स्टार्स संजय लीला भंसाली के साथ काम करते हुए नजर आएंगे। बता दें इस फिल्म की कहानी लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई के एक चैप्टर पर आधारित है।       

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sun-blushed/burnt 🌞

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on Sep 7, 2019 at 9:02am PDT

ऑस्कर के लिए भारत ने भेजा जोया अख्तर की Bollywood Film ‘गली बॉय’ का नाम

ये हैं कार्तिक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वहीं कार्तिक की बात करें तो कार्तिक 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Woh) के सीक्वल में नजर आने वाले हैं। जिसमें कार्तिक और अन्नया (ananya pandey) 'पति-पत्नी' के किरदार में नजर आएंगे और भूमि (bhumi pednekar) 'वो' के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल रिश्ते पर आधारित 70 के दर्शक की सुपरहिट फिल्म ‘पति, पत्नी और वो’ की रीमेक है। इस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने  मुख्य भूमिका निभाई थी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.