Monday, Sep 25, 2023
-->
alia bhatt new album song the prada song released

Video: रिलीज होते ही आलिया के नए गाने ने मचाया तहलका, कुछ ही घंटों में मिल गए हजारों व्यूज

  • Updated on 8/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia bhatt) इन दिनों रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं अब आलिया और रणबीर का रिश्ता जगजाहिर हो चुका है। लेकिन इस बार आलिया अपने रिलेशनशिप को लेकर नहीं बल्कि अपने नए गाने के लिए चर्चाओं में बनी हुई हैं। उनका एक नया एल्बम सॉन्ग (Album song) रिलीज हुआ है जो कि रिलीज के कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।

Related image

OMG: 2000 का नोट स्कैन करने पर आपके मोबाइल पर शुरु हो जाएगा 'मिशन मंगल' का Trailer

दूरबीन के साथ डांस करती दिखीं आलिया 
आज ही आलिया भट्ट (Alia bhatt) का ये नया गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में आलिया के साथ मशहूर सिंगर 'दूरबीन' (Doorbeen) हैं। ये एक म्यूजिक वीडियो (Music video) है जिसमें आलिया ने अपनी आदाओं के जलवे बिखेरे हैं। गाने का नाम है 'प्राडा' (The prada song)। सुपरहिट सॉन्ग 'लम्बर्गिनी' (Lambargini) से फेमस हुए दूरबीन की जोड़ी आलिया के साथ काफी पसंद की जा रही है।

टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में आएगा ये बड़ा ट्विस्ट, इस एक्ट्रेस की एंट्री से होगा धमाका

द प्राडा सॉन्ग में आलिया के जलवे 
साथ ही आपको बता दें कि सॉन्ग 'प्राडा' (Prada) को दूरबीन (Doorbeen) और श्रेया शर्मा (Shreya sharma) ने गाया है। वहीं इसके लिरिक्स को खुद द दूरबीन (the doorbeen) ने ही लिखा है। गाने को सोशल मीडिया पर डालते ही 68 हाजार व्यूज मिल चुके हैं। आलिया के फैंस को भी ये गाना काफी भा रहा है, तभी फैंस आलिया के इस धमाकेदार गाने को शेयर कर रहे हैं और साथ ही आलिया की जमकर तारीफें कर रहे हैं।

रिलायंस की 42वीं वार्षिक मीटिंग में अंबानी परिवार नहीं बल्कि बहू श्लोका ले गईं मीडिया की अटेंशन

रिलीज होते ही सॉन्ग को देख चुके हैं हजारों लोग 
सॉन्ग में आप देखेंगे आलिया भट्ट एक दम ग्लैमर्स लुक में नजर आ रही हैं। वहीं दूरबीन भी अपने अंदाज में गाने में कहर ढा रहे हैं। आलिया के जबरदस्त डांस मूव्स ने इस गाने में और जान डाल दी है। अगर बात करें दूरबीन की तो उन्होंने भी कई सुपरहिट गाने गाए हैं। लेकिन लम्बर्गिनी से उन्हें लोकप्रियता मिली। 

Image result for alia bhatt ranbir kapoor

श्रीदेवी के बर्थडे पर उनके न होने के गम में डूबा पूरा बॉलीवुड, पढ़ें इमोशनल Tweets

रणबीर ने पिता महेश से मांगा आलिया का हाथ 
वहीं आलिया भट्ट भी आजकल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक रणबीर कपूर (ranbir kapoor) ने आलिया (alia bhatt) के पिता महेश भट्ट (mahesh bhatt) से आलिया का हाथ मांगा है। वो अपने इस रिश्ते को आगे बढाने की सोच रहे हैं। उन्होंने आलिया को तो शादी के लिए प्रपोज किया ही है साथ ही उनके पिता से शादी के लिए आलिया का हाथ भी मांग लिया है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.