Thursday, Mar 30, 2023
-->
Alia bhatt ranbir kapoor at calender 2023 launch event video viral

Video: आलिया ने Media के सामने कर दी एक मजेदार भूल, पति Ranbir Kapoor ने ऐसे की मदद

  • Updated on 1/19/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बी-टाउन के नए मम्मी-पापा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे हसीन पल को एक-साथ एंजॉय कर रहे हैं। वहीं बीती रात कपल मुंबई प्रेस क्लब में 2023 कैलेंडर लॉन्च इवेंट का हिस्सा बने। इस दौरान प्रेस कल्ब की दीवारों पर अपने परिवार और खुद की तस्वीरों को लगा देख कपल बेहद खुश हुए। 

वहीं इस मौके पर आलिया ग्रे कलर के कोर्ट-पैंट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं रणबीर व्हाइट कलर के ब्लेजर के साथ ब्लू जींस में दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई सारे फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जहां आलिया और रणबीर ने मीडिया से ढेरों बातें कीं।

आलिया ने Media के सामने कर दी एक मजेदार भूल
इस दौरान आलिया ने उन सभी फोटोग्राफर्स का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके खूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद किया। बस फिर क्या था, वहां मौजूद सभी पैपराजी ने भी उनसे गाने की डिमांड कर दी। 

ऐसे में रणबीर आलिया से कहते हैं कि 'बेटा गाना गाओ', जिसके बाद आलिया हंसने लगती हैं  और फिर बाद में अपनी ही फिल्म ब्रह्मास्त्र का 'केसरिया रंग' गाना गाती हैं। लेकिन जैसे ही आलिया ने गाना शुरू किया, वह बीच में ही लिरिक्स भूल जाती हैं और वह फौरन रणबीर की तरफ देखते हुए कहती हैं कि 'आगे की लाइन क्या है...।' इसके बाद रणबीर उनके कान में गाने की लाइन बताते हैं और फिर आलिया पूरा गाना गाती हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह क्यूट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

comments

.
.
.
.
.