Sunday, Sep 24, 2023
-->
alia bhatt reaction on her and ranbir kapoor wedding card

रणबीर के साथ शादी के कार्ड को लेकर कुछ यूं दिया आलिया ने रिएक्शन

  • Updated on 10/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बी-टाउन के सबसे चर्चित कपल आलिया भट्ट (alia bhatt) और रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को लेकर पिछले लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बधंने वाले हैं। वहीं हाल ही में इंटरनेट पर दोनों की शादी का कार्ड सामने आया है जिसे लेकर खूब चर्चा हो रही है। वहीं जब इस बारे में आलिया से पूछा गया तो वो जोर से हंसने लगीं और ना कह कर इस खबर को महज एक अफवाह बताया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Are they dating ? Comment down below! #alibeer#onemoredown

A post shared by Ranveer Alia (@ranveeraliafc) on Feb 22, 2018 at 9:57pm PST

जब करीना को आलिया ने दी गाली, करण जौहर हुए shocked, देखें Video

ये है कार्ड के पिछे की सच्चाई
बता दें कि कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया लेकिन आप कुछ सोचे उससे पहले हम आपको इस कार्ड (Card) का सच बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये कार्ड फेक है। लेकिन जिसने भी इस कार्ड को बनाया है या उसे एडिट किया है उसने इसमें किसी तरह की कसर नहीं छोड़ी है।

आलिया भट्ट की शादी

वहीं आपको बता दें कि शादी के इस कार्ड में आलिया के नाम की  स्पेलिंग भी गलत है Alia की जगह उसमें Aliya लिखा हुआ है। इसके साथ ही इस कार्ड में आलिया के पापा का नाम भी गलत लिखा हुआ है उनका नाम महेश भट्ट भी जगह  मुकेश भट्ट लिखा हुआ है।

 आलिया के साथ काम करने से रणवीर ने किया मना, दोस्ती में आई दरार

रणवीर ने इस फिल्म से किया इंकार
वहीं आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनकी झोली में कई सारी फिल्में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म 'इंशाअल्लाह' (inshallah) के बाद भसांली ने आलिया को अपनी दूसरी फिल्म 'गंबूबाई' (gangubai) के लिए साइन कर लिया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#ranveersingh snapped at old dharma office today #viralbayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 14, 2019 at 4:17am PDT

वहीं इस फिल्म में हीरो के किरदार के लिए भंसाली रणवीर सिंह (ranveer singh) को लेना चाहते थे। लेकिन सूत्रों के मुताबिक रणवीर ने आलिया के साथ इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। इसके पीछे की वजह क्या है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया लेकिन बताया गया कि आलिया रणवीर से बेहद खफा है। दोनों की दोस्ती के बीच अब कड़वाहट आ गई है। इसके अलावा आलिया ब्रहमास्श्र में भी नजर आने वाली हैं। 

रणबीर-आलिया एक बार फिर आएंगे साथ नजर, मशहूर चिप्स कंपनी के बने ब्रांड एंबेसडर

तख्त की शूटिंग हुई शुरू
वहीं कुछ दिन पहले आलिया और रणवीर सिंह को करण जौहर (karan johar) के घर के बाहर स्पॉट किया गया था जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने भी आईं थी। बता दें कि दोनों अपनी आगामी फिल्म की 'तख्त' (takht) की शूटिंग के लिए गए थे।

comments

.
.
.
.
.