Sunday, Sep 24, 2023
-->
Alia bhatt rejected Salman khan film Inshallah for ganugbai sosnnt

Salman की वजह से Alia ने 'गंगूबाई' को किया था इनकार, कहा- 'मेरा दिल टूट गया जब...'

  • Updated on 2/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के ट्रेलर (trailer) में आलिया भट्ट (alia bhatt) का एक अलग और दमदार रुप देख फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

सलमान की वजह से Alia ने 'गंगूबाई' को किया था इंकार
वहीं फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े सेलेब्स आलिया के काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि शुरुआत में आलिया इस फिल्म को नहीं करना चाहती थीं। 

Alia Bhatt to star opposite Salman Khan in Bhansali's 'Inshallah'

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि 'जब फिल्म संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह किसी भी तरह फाइनल नहीं हो पा रही थी तब यह जानकर मेरा दिल टूट गया। मुझे इस बात का भी डर था कि कहीं मुझे इसकी जगह गंगूबाई काठियावाड़ करने के लिए न कह दिया जाए।' बता दें कि इंशाअल्लाह में आलिया सलमान खान संग रोमांस करने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से यह मुमनिक नहीं हो पाया।

comments

.
.
.
.
.