Friday, Jun 09, 2023
-->
alia bhatt shares special post on father mahesh bhatt birthday

पिता महेश भट्ट को आलिया ने इस अनोखे अंदाज में किया बर्थडे Wish, कहा-आप जैसा कोई नहीं..

  • Updated on 9/21/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इंडस्ट्री में महेश भट्ट (Mahesh bhatt) का नाम एक बेहतरीन डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं। उनकी हर फिल्म की कहानी बेहद ही रोमांचित और सस्पेंस से भरी होती है। वहीं उनकी बेटी आलिया भट्ट (Alia bhatt) अपने पिता के साथ काफी स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। हाल ही में पिता के बर्थडे के मौके पर आलिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने महेश भट्ट के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए बेहद ही प्यारा सा बर्थडे विश लिखा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Papa kehte hain — Dont be perfect. Perfect is the enemy of very good 🤡 Happy Fathers Day my Magic Man ✨

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on Jun 16, 2019 at 1:20am PDT

अब आलिया बनेंगी संजय लीला भंसाली के फिल्म की गंगूबाई

सोशल मीडिया पर ऐसे किया पिता को बर्थडे विश
आलिया भट्ट अपने पिता से सबसे ज्यादा प्यार करती हैं। उनका अपने पिता के साथ रिश्ता काफी अनोखा है। पिता के बर्थडे पर आलिया ने जो पोस्ट शेयर किया है उसे देख इन दोनों के रिश्ते का बॉन्ड साफ देखा जा सकता है। इस पोस्ट में आलिया ने 2 तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में छोटी सी आलिया पिता के साथ बैठी दिख रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में आलिया ने पिता को गले लगाया हुआ है।

'सड़क 2' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू, पिता महेश भट्ट संग चर्चा करते दिखीं आलिया

बचपन की फोटो शेयर कर लिखा प्यारा पोस्ट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा, "हे पोप्स, पिछले 26 सालों में आपको जानकर काफी अच्छा लगा। आप अच्छे इंसान ही नहीं बल्कि सबसे बेहतर हैं। साथ ही बेहद फनी भी हैं। क्या मैंने आपको कभी बताया की आप सुपर टेलेंटेड भी हैं? हैप्पी बर्थडे डेडी। आप मुझे हर दिन खुश करते हैं। आपके जैसा कोई नहीं है। कोई भी नहीं"।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#adityaroykapoor #maheshbhatt and #aliabhatt snapped #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 15, 2019 at 9:22am PDT

'तख्त' की तैयारी हुई शुरू, करण जौहर के घर के बाहर दिखे आलिया-रणवीर

बता दें आलिया भट्ट (alia bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इसी बीच उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर सामने आई, जिसमें वो अपने पिता महेश भट्ट (mahesh bhatt) के साथ चर्चा करती नजर आ रही हैं।

55 किलो की आलिया ने उठाया 70 किलो वजन, Video देख हो जाएंगे हैरान

इस तस्वीर से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तीनों फिल्म 'सड़क 2' (sadak 2) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। खबरें आ रही हैं कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मई में खत्म हो गई थी। अब दूसरे शेड्यूल की शुटिंग शुरू होने वाली है। जिसके लिए आलिया भट्ट और आदित्य कपूर ऊटी जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में आलिया और आदित्य रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।

ऋषि कपूर लौटे घर तो कुछ यूं सज धज कर आलिया भट्ट पहुंचीं उनसे मिलने

बता दें कि इससे पहले भी दोनों करण जौहर (karan johar) की फिल्म 'कलंक' (kalank) में साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि बॉकिस ऑफिस (box office) पर फिल्म तो चल नहीं पाई लेकिन दोनों की जोड़ी ने खूब वाहवाही लूटी। 


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.