Wednesday, Sep 27, 2023
-->
alia bhatt shares unseen photos from the set of brahmastra sosnnt

आलिया ने रणबीर को बताया Magical Boy, Brahmastra के सेट से शेयर की तस्वीरें

  • Updated on 3/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (alia bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गंगुबाई (gangubai kathiawadi) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर (gangubai teaser) रिलीज किया गया है जिसमें आलिया की अभिनय जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। इसी बीच आलिया की दूसरी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) के सेट से कुछ अनदेखी तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। 

रणबीर के नए घर में होगा Alia Bhatt Section, जानें क्या है खास?

आलिया ने रणबीर को बताया Magical Boy
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ दो फोटोज साझा की है जिसमें आलिया, रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (ayan mukherji) चेयर पर बैठे हुए हैं और अपने-अपने हाथों में फिल्म की स्क्रिप्ट लिए हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इन तस्वीरों के बैकग्राउंड में देवी काली की बड़ी सी मूर्ति भी देखने को भी मिल रही है। इन तस्वीरों को देखकर ये कयास लहीं इसे शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि इस जर्नी में शामिल होना एक आशीर्वाद है। इन मेजिकल ब्वॉयज ने सबकुछ बेहतरीन बनाया है। ये तो सिर्फ एक शुरुआत है।'

वहीं यह कपल पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में पहली बार रणबीर और आलिया की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे। इसके अलावा दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वालें है। 

'गंगूबाई' का टीजर रिलीज: मैं गंगूबाई... 'कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं'

ऐसी है कहानी
वहीं जबसे फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है फिल्म को लेकर फैंस के बीच गजब का जब बना हुआ है। वहीं फिल्म 30 जुलाई को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है जिसमें आलिया गंगूबाई के किरदार में हैं। टीजर में आलिया का लुक और एक्टिंग आपको हैरान कर देगी। 

बताया जा रहा फिल्म में अजय देवगन (ajay devgn) कैमियो रोल में नजर आएंगे जिसके बिना फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ सकती। अजय देवगन गैंगस्टर करीम लाला के किरादर में दिखाई देंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में अजय और आलिया भाई-बहन के किरदार में नजर आएंगे। करीम लाला अपनी मुंह बोली बहन गंगूबाई से बेहद प्यार करते है और वह गंगूबाई की उस समय मदद करता है जब सभी ने गंगूबाई का साथ छोड़ दिया था। फिल्म में करीम लाला अपनी बहन को बचाएगा और उसे मुंबई के कोठे का चीफ बनाने में भी मदद करेगा। वहीं खबरें हैं कि मात्र 10 दिन में ही अजय फिल्म की शूटिंग पूरी की।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

इस साल नहीं होगी रणबीर- आलिया की शादी, कोरोना नहीं सामने आई ये बड़ी वजह 

जान्हवी कपूर हुईं Alia Bhatt की फैन, 'गंगूबाई' का Teaser देख दिया ऐसा रिएक्शन 

भांसाली की बर्थडे पार्टी में फोटोग्राफर्स को जबरदस्त पोज देकर सोशल मीडिया पर छाईं आलिया भट्ट 

'गंगूबाई' का टीजर रिलीज: मैं गंगूबाई... 'कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं' 

Gangubai से सामने आया आलिया भट्ट का दमदार लुक, आज रिलीज होगा Teaser 

जब इस Hollywood एक्ट्रेस ने सरेआम Ranbir को किया था बेइज्जत, कहा था- Get Lost 

नए साल पर Ranbir के फैंस को मिला तोहफा, उनकी नई फिल्म Animal से सामने आया वीडियो 

अब श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करेंगे रणबीर, फिल्म की रिलीज डेट आई सामने 

OMG! आलिया के साथ रिश्ते को लेकर Ranbir ने तोड़ी चुप्पी, बताया कब और कहां करेंगे शादी

comments

.
.
.
.
.