Saturday, Sep 30, 2023
-->
alia-bhatt-spotted-outside-yoga-class-in-all-black-look

मां बनने के बाद आलिया भट्ट को लगी फिट होने की तलब, योगा क्लास के बाहर आईं नजर

  • Updated on 12/7/2022

नई दिल्ली / टीम डिजिटल। नई नई मां बनी आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रख रहीं हैं। आलिया ने हाल ही में योगा क्लासेस ज्वाइन की हैं, उन्हें योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया गया।

योगा क्लास के बाहर से आलिया की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। सामने आई तस्वीरों में न्यू मॉम आलिया भट्ट का ऑल ब्लैक लुक देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

ब्लैक टॉप और जैगिंग को उन्होंने ओपन ब्लैक जैकेट के साथ टीम-अप किया है। नो-मेकअप लुक और लो बन में आलिया का कैजुअल लुक देखने को मिल रहा है। योगा क्लास से बाहर निकलते हुए वह अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही हैं और कैमरे में उनकी ये तस्वीरें कैद हो गईं।

बता दें, आलिया भट्ट ने इसी साल 13 अप्रैल को बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर से शादी रचाई थी। शादी के 7 महीनों बाद एक्ट्रेस ने नवंबर में एक प्यारी से बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने राहा रखा है।

comments

.
.
.
.
.