Sunday, Jun 04, 2023
-->
alia bhatt starrer darlings teaser is out sosnnt

सस्पेंस के भरा है आलिया की Darlings का टीजर, सुनाई एक मेंढक और बिच्छू की कहानी

  • Updated on 7/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बैक-टू-बैक कई हिट देने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर है। एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद अब आलिया बतौर प्रोड्यूसर अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। जी हां, एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने वाली आलिया अब प्रोड्यूसर बन गई हैं।

सस्पेंस के भरा है आलिया की Darlings का टीजर
थोड़े देर पहले उनकी अपकमिंग फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings teaser) का टीजर जारी किया गया है। बता दें कि आलिया की 'डार्लिंग्स' 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स (netflix) पर रिलीज होगी। ऐसे में इस फिल्म के जरिए आलिया ओटिटि पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।  

'डार्लिंग्स' में आलिया के अलावा शेफाली शाह और एक्टर विजय वर्मा भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर का बेहद शानदार है, जहां सभी सस्पीशियस और इंटेंस रोल प्ले करते हुए नजर आ रहे हैं।

'डार्लिंग्स' एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। टीजर की शुरुआत आलिया से होती है, जो सिनेमाघर में अकेली बैछी कुछ सोच रही होती हैं। इसके बाद बैकग्राउंड में आलिया की आवाज सुनाई दे रही है जहां वह एक मेंढक और बिच्छू की कहानी सुना रही हैं। फिल्म की कहानी एक मां-बेटी के ईर्द-गिर्द घूमेगी, जिन्हें कुछ अजीब सी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.