Tuesday, Dec 05, 2023
-->
alia bhatts gangubai kathiawadi teaser release jsrwnt

'गंगूबाई' का टीजर रिलीज: मैं गंगूबाई... 'कुंवारी आपने छोड़ा नहीं, श्रीमती किसी ने बनाया नहीं'

  • Updated on 2/25/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई' (gangubai kathiawadi) को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें आलिया भट्ट (alia bhatt) बिल्कुल बदली हुई नजर आ रहीं हैं। आलिया को इस रूप में आपने पहले कभी देखा नहीं होगा। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 30 जुलाई को रिलीज होगी। निर्देशक संजय लीला भंसाली ही फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, उनके साथ जयंतीलाल गड़ा भी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।

फिल्म की कहानी हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई पर आधारित है जिसमें आलिया गंगूबाई के किरदार में हैं। टीजर में आलिया का लुक और एक्टिंग आपको हैरान कर देगी। 

बड़े पर्दे पर अब Alia के भाई का किरदार निभाएंगे अजय देवगन, दिखेगा Gangster अवतार

बताया जा रहा फिल्म में अजय देवगन (ajay devgn) कैमियो रोल में नजर आएंगे जिसके बिना फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ सकती। अजय देवगन गैंगस्टर करीम लाला के किरादर में दिखाई देंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में अजय और आलिया भाई-बहन के किरदार में नजर आएंगे।  

करीम लाला अपनी मुंह बोली बहन गंगूबाई से बेहद प्यार करते है और वह गंगूबाई की उस समय मदद करता है जब सभी ने गंगूबाई का साथ छोड़ दिया था। फिल्म में करीम लाला अपनी बहन को बचाएगा और उसे मुंबई के कोठे का चीफ बनाने में भी मदद करेगा। वहीं खबरें हैं कि मात्र 10 दिन में ही अजय फिल्म की शूटिंग पूरी की। 

तहलका मचा रहीं मालदीव वेकेशन से आलिया भट्ट की Hot फोटोज, दोस्त ने की शेयर

आखिर कौन थी गंगूबाई कठियावाड़ी
गंगूबाई कठियावाड़ी का असली नाम गंगा हरजीवनदास काठियावाड़ी है। उनके गुजरात के काठियावाड़ से ताल्लुक थे। बता दें ये मुंबई के हीरामंडी नाम की जगह पर कोठा चलाती थीं। साथ ही वे देश के कई शहरों में फ्रेंचाइजी कोठे खोलने वाली पहली महिला थीं। बता दें इनका इतना दबदबा था कि कोई भी उनसे मुसीबत मोल लेने से डरता था।

आपको बता देते हैं कि केवल 16 साल की उम्र में गंगूबाई अपने पिता के अकाउंटेंट के प्यार में पागल हो गई थीं और मुंबई जाकर शादी के बंधन में बंध गई थीं। इसके बाद उनके पति ने 500 रुपये के लिए उन्हें एक कोठे पर बेच दिया था जिसके बाद गंगूबाई को परेशानियां झेलनी पड़ी और वह कोठेवाली गंगूबाई बन गईं।

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

इस साल नहीं होगी रणबीर- आलिया की शादी, कोरोना नहीं सामने आई ये बड़ी वजह

बाहुबली के निर्देशक को जान से मारने की धमकी मिलने पर खौला भल्लालदेव' का खून

RRR से जूनियर एनटीआर का लुक हुआ रिलीज, निभाएंगे भीम की भूमिका 

RRR से जारी हुई भीम की भूमिका में जूनियर एनटीआर की पहली झलक

लॉक डाउन की वजह से अजय देवगन और आलिया भट्ट की इस फिल्म की बढ़ी रिलीज डेट 

RRR की टीम ने इस खास अंदाज में किया अजय देवगन को बर्थडे विश

राम चरण के जन्मदिन को RRR के निर्माताओं ने बनाया और भी खास, रिलीज किया ये वीडियो

इंस्टाग्राम पर आलिया के पूरे हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, कहा- लेकिन हम यह नहीं हैं... 

ऋषि कपूर की लाडली के जन्मदिन पर कपूर फैमिली ने मटकाई कमर, वीडियो वायरल

'RRR' के निर्माताओं ने सबसे प्रतीक्षित टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर किया रिलीज!

comments

.
.
.
.
.