Thursday, Nov 30, 2023
-->
alia called ranbir her happy place

‘Ask me anything’ सेशन के दौरान पूछे गए सवाल के चलते Alia ने रणबीर को कहा ‘happy place’

  • Updated on 8/17/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। आलिया अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके पति रणबीर कपूर को एक्ट्रेस के लिप्स का नेचुरल कलर बहुत पसंद है जिस कारण वे आलिया को लिप्सटिक यूज करने से इंकार करते हैं। आलिया की इस स्टेटमेंट के कारण रणबीर कपूर को ट्रोलर्स का सामना भी करना पड़ा।

PunjabKesari

अब एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टागाराम पर ‘आस्क मी ऐनीथिंग’ सेशन रखा जिसके चलते फैंस ने एक्ट्रेस से कई पर्सनल सवाल किए और एक्ट्रेस ने भी सभी सवालों के खूब अच्छे ढंग से जवाब दिए। एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि उन्हे रणबीर की सबसे अच्छी बात क्या लगती है। तो इसके जवाब में आलिया ने अपनी और रणबीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘वह मेरा हैप्पी प्लेस है, क्योंकि मैं उसके सामने अपना सबसे सच्चा रूप रख सकती हूं।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट को हाल ही में ‘गैल गैडोट’ और जेमी डोर्नन के साथ उनकी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में देखा गया था। इससे कुछ समय पहले वह करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थीं और फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है।

comments

.
.
.
.
.