Tuesday, Mar 21, 2023
-->

आलिया की मुस्कान कर देगी आपको भी मुस्कुराने पर मजबूर, देखें वीडियो

  • Updated on 11/18/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल): फिल्म 'डियर जिंदगी' के टीजर और गानों में अब तक आलिया को लड़ते, झगड़ते, गुस्सा करते और रोते हुए देखा है।

लेकिन अब फिल्म के अगले गाने में आलिया की मुस्कान और उसका प्यार में पड़े रहने का अंदाज सबको भाएगा। फिल्म का एक और गाना 'तु ही है' रिलीज हो गया है। गाना बेहद सरल और मासूम सा है। गाना लोगों को अलग तरह के रोमांस का अनुभव देगा।

2018 में आएगी संजू बाबा की 'मुन्नाभाई 3'!

गाने की वीडियो देखकर लग रहा है कि आलिया अलग-अलग लोगों को डेट कर रही हैं लेकिन उनके दिलों दिमाग पर कुनाल कपूर छाए हैं। फिल्म के टीजर और गाने देखकर लगता है कुनाल आलिया की लव स्टोरी ही आलिया के कैरेक्टर की जिंदगी में बदलाव लाएगी।

रजनीकांत-अक्षय कुमार की '2.0' का टीजर पोस्टर हुआ रिलीज

लेकिन गाने में सिर्फ उनकी लव लाईफ ही नहीं बल्कि परिवार के साथ उनके रिश्ते को भी दिखाया है। गाने के आखिरी कुछ सीन में शाहरुख भी हैं। आलिया ने इस गाने को अपने ट्विटर पर शेयर किया। आलिया ने लिखा आपके दिल के तार छूने की एक कोशिश। आपको क्या लगता है यही है वो? सुनिए नया गाना #TuHiHai।

'तु ही है' फिल्म का तीसरा गाना है जो प्यार के बारे में है। गाना अरिजीत सिंह ने गाया है। गाने का म्यूजिक अमित त्रीवेदी ने दिया है और इसे कौसर मुनिर ने लिखा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.