Tuesday, Mar 21, 2023
-->

शाहरुख के नक्शे कदम पर चल रही है आलिया की जुड़वा, देखें Video

  • Updated on 12/15/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। फिल्म सदमा का गाना 'ए जिंदगी गले लगा ले' हाल ही में फिल्म 'डियर जिंदगी' में दोबारा लिया गया। लोगों को फिल्म 'डियर जिंदगी' जितनी पसंद आई उतना ही यह गाना भी पसंद आया।

इतने गुमसुम खड़े होकर क्या सोच रहे हैं सलमान?

फिल्म की अभीनेत्री आलिया ने इस गाने का एक ओर रिमिक्स निकाला है। इस गाने में आलिया भट्ट खुलकर नाच रही हैं और अपनी खुशी दर्शा रही हैं।

'एनएच-10' के बाद अनुष्का शर्मा करेंगी इन फिल्मों का निर्माण

गाने में आलिया के दो रूप देखने को मिलेंगे। दूसरे रूप में आलिया खुद के नाचते हुए रूप को कैमरे में कैद कर रही हैं। देखिए आलिया के दोनों रूप। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.