Monday, May 29, 2023
-->

पाक कला में पारंगत होना चाहती हैं आलिया

  • Updated on 2/24/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। महज पांच साल के फिल्मी करिअर में अभिनय का लोहा मनवाने वाली आलिया भट्ट सिर्फ अभिनय तक ही सीमित नहीं रहना चाहती हैं। उनकी तमन्ना है कि वह अभिनय में जिस तरह मास्टर हो चुकी हैं, उसी तरह पाक कला में भी पारंगत हो जाएं। इसके साथ ही वह पियानो बजाना भी सीखना चाहती हैं।

‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ पर सेंसर बोर्ड ने कहा, फिल्म कुछ ज्यादा ही नारीवादी है...

आलिया जहां गाने में महारथ हासिल कर चुकी हैं, अब वह पियानो बजाने में भी एक्सपर्ट होना चाहती हैं। आलिया हाल ही में अपने मां-पापा के घर से निकलकर अपनी बहन शाहीन के साथ खुद के घर में शिफ्ट कर चुकी हैं। अब वह अकेले रहना सीख रही हैं और साथ ही घर संभालना भी।

B'day Special: तो इस वजह से संजय लीला भंसाली लगाते हैं अपने नाम के साथ लीला

23 साल की आलिया इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसमें उनके ऑपोजिट वरुण धवन नजर आनेवाले हैं। इसके अलावा उनके पास एक और फिल्म है, जो अयान मुखर्जी की है। इस फिल्म में वह रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.