Monday, Oct 02, 2023
-->
alka-yagnik-misunderstood-aamir-khan-and-shouted-on-him

Bdy spl: अल्का याग्निक को घूर रहे थे आमिर खान, घबराकर कर दिया ये काम

  • Updated on 3/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुरों की मल्लिका सिंगर अल्का याग्निक (alka yagnik) की जितनी तारीफ की जाए कम है। 20 हजार से ज्यादा गानें गा चुकिं अल्का का हिंदी सिनेमा (hindi cinema) पर बहुत बड़ा योगदान रहा है, उन्होंने 'एक दो तीन', 'दिलबर दिलबर', 'बोले चुडियां' जैसे कई बेहतरीन गानें गाए हैं।

अलका याग्निक ने रिमिक्स गानों को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, बताया Fast Food

1990 से लेकर 2000 का दौर अल्का याग्निक का था
वहीं कहा जाता है कि साल 1990 से लेकर 2000 तक, ये दौर अल्का याग्निक का था। इस समय अल्का याग्निक सभी की इतनी चहेती हुआ करती थी कि बॉलीवुड में फीमेल सिंगर का मतलब सिर्फ अलका याज्ञिक ही होता था। तो आज उनके जन्मदिन के खास मौके एक मजेदार किस्सा आपको बताते हैं।

ये किस्सा है साल 1988 जब आमिर खान (aamir khan) ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (qayamat se qayamat tak) से बॉलीवुड में एंट्री की थी। वहीं इस फिल्म के सॉन्ग अल्का याग्निक को गाने थे। वहीं जब वो स्टूडियो में गाना रिकॉर्ड कर रहीं थी तब उनके सामने आमिर खान बैठे हुए थें। जैसे ही अल्का ने गाना शुरू किया, आमिर उन्हें लगातार घूरने लगें। ऐसे में अल्का घबरा गईं और बेहद अनकंफर्टेबल फील करने लगीं। 

अलका याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानु को FWICE ने दी हिदायत, PAK के साथ न रखें संबंध

अल्का याग्निक को घूर रहे थे आमिर खान
उन्होंने फौरन आमिर को डांटते हुए कहा कि वो स्टूडियो से बाहर निकल जाएं। हालांकि आमिर बाहर तो चले गएं लेकिन उस वक्त तक अल्का को ये नहीं पता था कि जिस फिल्म के लिए वो गाना रिकॉर्ड कर रही हैं, आमिर ही उस फिल्म के हीरो हैं। वहीं आज भी जब दोनों मिलते हैं तो इस किस्से को याद कर खूब हंसते हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

🌸

A post shared by Alka Yagnik (@therealalkayagnik) on Aug 24, 2019 at 10:33am PDT

बता दें कि अल्का ने अपने करियर की शुरूआत महज 6 वर्ष की उम्र में कोलकाता आकाशवाणी से की, जहां वह भजन गाया करती थीं। इसके बाद 10 वर्ष की उम्र में अपनी मां के साथ मुंबई आ गयीं। मुंबई में निर्माता निर्देशक राजकपूर से मिलीं, जिन्होंने उनकी आवाज से प्रभावित होकर उन्हें संगीतकार लक्ष्मीकांत प्यारेलाल से मिलने की सलाह दी।

अफ्रीका में कुमार सानू, अल्का यागनिक और उदित नारायण की तिकड़ी ने मचाया धमाल

अलका भारत की 5वीं सबसे ज्यादा गाना गाने वाली सिंगर हैं
वहीं अलका ने प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने करियर की शुरूआत 1979 में प्रदर्शित फिल्म 'पायल की झंकार' से की। हालांकि पहली बार उनकी आवाज को 'लावारिस' (1981) फिल्म के गाने 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है' के लिए सराहा गया। अलका ने ज्यादातर गाने उदित नारायण और कुमार सानू के साथ गाये हैं। अलका भारत की 5वीं सबसे ज्यादा गाना गाने वाली प्लैबेक सिंगर हैं।

comments

.
.
.
.
.