Sunday, Sep 24, 2023
-->
all-records-broken-by-ranbir-kapoors-film-sanju-know-total-collection

'संजू' हर तरफ से हुई Hit, कमाई के मामले में 'बाहुबली' और 'पद्मावत' जैसी फिल्मों को पछाड़ा

  • Updated on 7/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर 'संजू' क्या आई मानों एक भूचाल सा आ गया। फिल्म की धमाकेदार एंट्री ने सभी पिछली रिलीज हुई फिल्मों को एेसी धूल चटाई जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। फिल्म लोगों को पसंद आएगी, हिट भी होगी ये सबको मालूम था लेकिन फिल्म 'बाहुबली' और 'पद्मावत' जैसी ट्रेंड सेटर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी ये नही मालूम था।

‘करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ टीजर रिलीज

'संजू' ने बॉक्स-ऑफिस पर एक नया इतिहास रच दिया है। फिल्म ने न केवल 'बाहुबली' और 'पद्मावत' बल्की कई और फिल्मों के बने बनाए रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

 

संजू ने केवल 3 दिन में 120 करोड़ की कमाई कर न केवल रेस-3 का ओपन‍िंग वीकेंड र‍िकॉर्ड तोड़ा  बल्कि साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ते हुए टॉप में जगह बना ली है। आपको बता दें,  'पद्मावत' ने पहले वीकेंड में 114 करोड़ की कमाई की थी। वहीं संजू ने 3 द‍िन में 120.06 करोड़ का कलेक्शन किया है।

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताब‍िक बाहुबली ने अकेले तीसरे द‍िन 46.50 cr की कमाई की थी। लेकिन संजू तीसरे दिन की कमाई 46.71 cr के साथ र‍िकॉर्ड ब्रेकर फिल्म बन गई है। 

 

फिल्म की कमाई देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है। ऑस्ट्रेल‍िया में फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। तरण आदर्श ने बताया, 'संजू' ने 'पद्मावत' को पछाड़ा तो नहीं लेकिन कांटे की टक्कर देते हुए 3 द‍िन में 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.