Friday, Sep 29, 2023
-->
allu arjun starrer pushpa 2 broke the record of rrr saaho and bahubali 2 recrod

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने RRR और बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे, तोड़ दिया ये रिकॉर्ड

  • Updated on 5/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' के बाद से दर्शक इसके सीक्वल 'पुष्पा: द रूल' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक न ही फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कुछ अनाउंस हुआ है और न ही इसका ट्रेलर ही आया है। इसके बाद भी फैंस इस फिल्म के अपकमिंग अपडेट्स को जानने को लेकर काफी एक्साटेड रहते हैं।

आरआरआर और बाहुबली 2 को पुष्पा 2 ने छोड़ा पीछे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के ऑडियो राइट्स करीब 65 करोड़ में बिके हैं जो 'आरआरआर', और प्रभास की फिल्म 'साहो' और 'बाहुबली' से भी ज्यादा हैं। बता दें कि राजामौली की आरआरआर के राइट्स 25 करोड़, साहो के 22 करोड़ और ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के राइट्स 10 करोड़ में बिके थे। साउथ की इन सभी फिल्मों के मुकाबले पुष्पा 2 के ऑडियो राइट्स बहुत बड़े अमाउंट में बिके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Allu Arjun (@alluarjunonline)

 पुष्पा में अल्लू अर्जुन का स्टाइल से लेकर डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था। इस फिल्म के बाद दर्शक 'पुष्पा द रूल' का इंतजार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक इस फिल्म में पुष्पा और पुलिस अफसर शेखावत की लड़ाई दिखाई जाएगी। पुष्पा के साथ पूरे गांव वाले होते हैं , उसका साथ देने के लिए पुलिस के खिलाफ हो जाते हैं। इस पार्ट में श्रीवल्ली को लेकर कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो जाती है। हालांकि अभी इस बारे में मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.