Sunday, Mar 26, 2023
-->
aly-goni-shared-edited-version-of-kangana-ranaut-video

अली गोनी ने शेयर किया कंगना रनौत का एडिट वीडियो, हंस हंस कर लोटपोट हुए फैन्स

  • Updated on 5/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कंगना रनौत (kangana ranaut) अपने ट्वीट्स की वजह से आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने विवादित बयानों को लेकर कंगना बहुत से राजनेताओं और कलाकारों के निशाने पर रहती हैं। कंगना ने हाल ही में विदेशी मीडिया पर भारत की छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

इस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'कोरोना के सिवाय ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जो परेशान करने वाली हैं, जिन्हें मैं आपके साथ डिस्कस करना चाहती हूं। कभी आपने देखा है भारत में कोई आपदा आती है, संकट आता है तो एक इंटरनेशनली एक मुहिम चलती है और सारे देश एक साथ हो जाते हैं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pulkit Kochar (@pulkitkochar)

अब इस वीडियो को एडिट किया गया है और इसका एडिट वर्जन काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना के इमोशन को दर्शाया गया है कि वह वीडियो में कितनी बार सांस रोकती हैं। ये वीडियो इंस्टा पर पुल्कित कोचर ने शेयर की।जिसके वायरल होने के बाद बिग बॉस फेम अली गोनी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इसे शेयर किया।

दमदार है ट्रेलर
कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग थलाइवी (thalaivi) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म ट्रेलर (trailer) रिलीज हुआ है जिसे लोगों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्‍म में कंगना की दमदार एक्टिंग से लेकर उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन तक, हर चीज की तारीफ हो रही है। तीन मिनट 22 सेकेंड का यह ट्रेलर दमदार डायलॉग्स से भरा हुआ है। ट्रेलर में जयललिता के एक्ट्रेस बनने से लेकर राजनीति में अपने कदम जमाने तक का पूरा सफर दिखाया गया है।जयललिता के किरदार को निभाने के लिए कंगना ने 20 किलो वजन बढाया था। फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होगी।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...  

Thalaivi का पहला गाना Chali Chali हुआ रिलीज, कंगना ने पानी में लगाई आग

B'Day Spl: ड्रग एडिक्ट थीं कंगना रनौत, इस खास दोस्त ने बचाई उनकी जान

67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान, कंगना को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Nasa में काम कर रहीं इन दो बहनों की Kangana ने की तारीफ, खास है वजह

कंगना रनौत ने फोटो शेयर कर बताया, मनाली में खोल रहीं रेस्टोरेंट 

आईटम नंबर को लेकर कंगना-स्वरा के बीच छिड़ी जंग, Twitter पर जमकर मचा बवाल 

comments

.
.
.
.
.