Tuesday, Mar 21, 2023
-->
amaal-malik-on-metoo-accusations-against-uncle-anu-malik

#MeToo: अनु मलिक के भतीजे ने कहा- मैं उन्हें फैमली का हिस्सा नहीं मानता

  • Updated on 2/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले कुछ महिनों में #MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड से कई लोगों के चेहरे से नकाब हटे हैं। इस सूची में मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक का भी नाम शामिल है। उनपर सिंगर सोना महापोत्रा और श्वेता पंडित ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic) on Jul 31, 2018 at 6:38am PDT

वहीं इस मामले पर अब अनु मलिक के भतीजे अमाल मलिक ने भी अपनी प्रतीक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि 'मैं अनु मलिक को अपने परिवार का हिस्सा नहीं मानता हूं।

मैं पूरी तरह से #metoo कैंपेन को स्पोर्ट करता हूं। जब यह सब हुआ तो ये हमारे लिए अपमानजनक था। लेकिन अहम ये है कि हमारे लिए सबसे पहले फैमिली हम चार सदस्य हैं। इसके अलावा मैं किसी को भी अपनी फैमिली नहीं मानता हूं। उनकी अपनी फैमिली है और ये उनके लिए काफी मुश्क‍िल समय है।' 

Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga: रिलीज से पहले ही फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़

बता दें कि अमाल किड्स सारेगामापा लिटिल चैम्प‍ियन में बतौर जज के रूप में नजर आने वाले हैं।

वहीं श्वेता पंडित ने ट्विटर पर अपने मीटू मोमेंट के बारे में लिखा था कि अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले किस की मांग की थी। श्वेता ने बताया कि 'साल 2000 में जब मुझे ‘मोहब्बतें’ फिल्म में मुख्य गायिका के तौर पर लांच किया गया और इसके बाद और काम पाने की कोशिश कर रही थी। मैं अनु मलिक की फैन थी। साल 2001 के बीच में मलिक के प्रबंधक ने उन्हें अंधेरी के एम्पायर स्टूडियो में उनसे मिलने के लिए बुलाया तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था।' 

‘मी टू’ का समर्थन करती हूं, लेकिन हिरानी पर इतनी जल्दी राय बनाना ठीक नहीं : सोनम

'मैं और मेरी मां मॉनीटर कक्ष में पहुंचे तो अनु मलिक अवारा पागल दीवाना फिल्म के लिए सुनिधि और शान के साथ समूह गीत रिकॉर्ड करा रहे थे। उन्होंने एक छोटे कैबिन में इंतजार करने को कहा। जहां सिर्फ मैं और वह थे। मेरी आवाज परखने के लिए उन्होंने मुझे कुछ पक्तियां गाने को कहा। जब मैनें गाया तो अनु मलिक को बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुम्हें सुनिधि और शान के साथ यह गाना दूंगा, लेकिन पहले मुझे एक किस दो। मैं तब सिर्फ 15 साल की थी और स्कूल में पढ़ती थी। मेरे लिए ये सब बहुत डरावना था।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.