Friday, Jun 09, 2023
-->
amaal mallik took stand for atif aslam, get trolled

अमाल मलिक को आई आतिफ असलम की याद, यूजर्स ने पाकिस्तान जाने की दी सलाह

  • Updated on 7/17/2019

नई दिल्ली टीम/डिजिटल। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया है वहीं भरतीय सिंगर अमाल मलिक (Amaal mallik) को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) की कमी महसूस हो रही है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि बॉलीवुड में आतिफ असलम की आवाज को बेहद याद कर रहा हूं। जिसपर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

इंडोनेशिया के बाली में भूकंप आने से बाल-बाल बचीं सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया, देखें वीडियो

अमाल मलिक को बॉलीवुड में खल रही आतिफ की कमी
वहीं पाकिस्तान के एक अखबार नें भी अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा है कि, बॉलीवुड को आतिफ असलम की कमी खल रही है और अभी भी आतिफ भारतीय संगीतकारों की पहली पसंद बने हुए हैं।

Video में देखें सलमान की जबरा फैन ने बनाई उनकी जबरदस्त पेंटिंग

भारतीय फैन ने आतिफ पर से बैन हटाने को कहा 
रिपोर्ट के अनुसार आतिफ के एक भारतीय फैन ने ट्वीट करके आतिफ असलम पर से बैन हटाने को कहा है, उसने लिखा, "कृप्या आतिफ पर से बैन हटा लें। वो एक शानदार गायक हैं और बेहद ही अच्छे इंसान भी। हम बॉलीवुड में आतिफ के गाने चाहते हैं"।

जैकलीन ने सलमान से लगाई सिफारिश, छीन ली 'मिस वर्ल्ड' से उनकी ये फिल्म

अमाल मलिक को यूजर्स कर रहे हैं ट्रोल 
अब ये बात भारतीय जनता को खली जा रही है कि कोई भारत में रह कर पाकिस्तानी गायक की कैसे प्रशंसा कर सकता है। उस फैन के ट्वीट को अमाल मलिक ने शेयर किया था जिसे लेकर यूजर्स ने अमाल को पाकिस्तान जाने की सलाह दे डाली।

कई यूजर्स अमाल के इस ट्वीट पर अलग-अगल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर  ने लिखा, "हमारे पास पहले से ही अरिजीत सिंह हैं (Arijit singh)।" वहीं एक ने उन्हें पाकिस्तान जा के आतिफ के गाने सुनने की सलाह दे दी।

मुंबई में इमारत गिरने से बॉलीवुड ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

इसी तरह अमाल को सोशल माडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमे के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गर्माया हुआ है उसी दौरान आतिफ के साथ कई पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगा दिया गया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.