Sunday, Dec 10, 2023
-->
amit sadh reveals sonu sood gave him first break in bollywood jsrwnt

अमित साध ने खोला सोनू को लेकर एक और राज, कहा- आज मैं जहां भी हूं सिर्फ आपकी वजह से हूं

  • Updated on 12/29/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2020 किसी के लिए कैसा भी रहा हो बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu sood) के लिए तो वरदान साबित हुआ। हो भी क्यों न उन्होंने किए भी ऐसे काम है कि सबकी नजरों में वे भगवान के बराबर हो गए है। अभी तक आपने सोनू सूद के बारे में ये सुना था कि उन्होंने लॉकडाउन के समय पर बहुत लोगों की मदद की। लेकिन उनके बारे में एक्टर अमित साध ने एक और खुलासा किया है।

हाल ही में अमित साध को वेब सीरीज 'ब्रीदः इंटू द शेडोज' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड दिया गया। इस मौके पर अमित साध ने बताया कि उन्हें पहला ब्रेक सोनू सूद ने ही दिया था।

अमित साध ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा- आज मैं जहां भी हूं उसकी वजह सिर्फ सोनू सूद हैं।

सोनू सूद के एक वीडियो को री-ट्वीट करते हुए अमित साध ने लिखा है, 'लोग यह बात नहीं जानते हैं कि मुझे पहला ब्रेक सोनू भाई ने दिया था। आज मैं जहां हूं, उनकी वजह से ही हूं। आज उनके भलाई के कामों की लोग चर्चा कर रहे हैं, लेकिन यह ऐसी चीज नहीं है कि इसकी अभी से शुरुआत हुई है। वह यह काम सालों से कर रहे हैं।' 

अमित साध के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, 'भाई, आप राज करने के लिए पैदा हुए हैं। आपने अपना भाग्य खुद लिखा है। मैं भाग्यशाली हूं कि इस यात्रा में आपके साथ रहने का मौका मिला है। भाई आप पर गर्व है। 

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन 

हाल ही में तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव के लोगों ने गांव में सोनू सूद के सम्मान में एक मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में सोनू सूद की मूर्ति भी लगाई गई है। इस मंदिर को 20 दिसंबर को खोला गया। 

वहीं, लगभग 9 महीने से देश के जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने अब एक नई मुहिम 'खुद कमाओ घर चलाओ' शुरु की है। इस मुहिम के तहत देश में बेरोजगारी को देखते हुए सोनू ने जरूरतमंदों को ई-रिक्शा देने की योजना बनाई है।

सोनू सूद ने इस मुहिम पर बात करते हुए कहा - मुझे ऐसा लगता है कि सामान लोगों को दान में देने से ज्यादा बेहतर विकल्प ये है कि उन्हें काम दे दिया जाए जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। मुझे यकीन है कि लोगों को खुद कमाओ घर चलाओ मुहिम के जरिए रोजगार मिलेगा।

करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

बता दें कि इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं। जिसमें कोरोनाकाल में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके दिए गए हैं। यह ऐप लोगों को कंपनियों से जोड़ता है साथ ही लोगों को ट्रेनिंग भी दिलाता है।

बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

-12 साल से दर्द में जी रहे इस युवक का इलाज कराएंगे सोनू सूद, लाखों में है सर्जरी का खर्चा

-सोनू सूद को शादी में लड़की ने बुलाया बिहार, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

-बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन 

-करोड़ों की मदद कर चुके सोनू सूद, क्या आप जानते हैं कहा से लगा रहे इतना पैसा..?

-सोनू सूद को शादी में लड़की ने बुलाया बिहार, एक्टर ने दिया ये मजेदार जवाब

-बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को चुनाव आयोग ने बनाया पंजाब का स्टेट आइकन 

-खुद को 'मसीहा' नहीं मानते सोनू सूद, अपनी इस किताब में शेयर की लॉकडाउन जर्नी

-सोनू सूद ने लिखी यह खास किताब और कहा मैं मसीहा नहीं हूं।

-जल्द आएगी सोनू सूद की Biopic, लेकिन रखी यह बड़ी शर्त

-अपनी बायोपिक को लेकर सोनू सूद ने रखी यह बड़ी शर्त।

-लॉकडाउन में बेरोजगारी से परेशान 50 लड़कियों की सोनू सूद इस तरह करेंगे मदद

-अभिनेता सोनू सूद की मदद से महिला को ऋषिकेश एम्स में मिली नई जिंदगी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.