Saturday, Mar 25, 2023
-->
Amit Trivedi and Anurag worked for 4 years Almost Pyaar with DJ Mohabbat

अमित त्रिवेदी ने अनुराग कश्यप की 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' म्यूजिक पर किया 4 साल काम

  • Updated on 1/11/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने अलग तरह के म्यूजिक के लिए जानें जाने वाले अमित त्रिवेदी ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप के साथ मिलकर हमेशा एक जादू क्रिएट किया। जिसकी झलक देव डी से लेकर मनमर्जियां तक सबमें नजर आई। वास्तव में देव डी के एल्बम ने फिल्म म्यूजिक में अमित त्रिवेदी की एंट्री को चिह्नित किया और सुर्खियां बटोरीं और अपने खास तरह के म्यूजिक के जरिए वो सबके दिलों में बस गए। अमित त्रिवेदी अब अनुराग कश्यप के साथ अपनी चौथी साझेदारी में इसे अगले स्तर पर ले जाते हुए नजर आएंगे।।

वैसे अमित त्रिवेदी और अनुराग कश्यप जैसे दिग्गजों का एक साथ आना अपने आप में खास है। हमेशा कुछ एक्सपेरिमेंट करना और दर्शको के लिए कुछ नया पेश करने की इनकी चाहत से ही इस्पायर्ड है अनुराग कश्यप की लेटेस्ट फिल्म 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' का एल्बम।

अमित त्रिवेदी और गीतकार शैली ने म्यूजिक एल्बम पर 4 साल तक काम किया और अंत में हर मूड के लिए ट्रैक तैयार किए, और मॉर्डन रोमांस और यंग लव पर एक विचित्र रूप प्रस्तुत करते हैं। ये टीम संगीत बनाने की प्रक्रिया के किसी भी पहलू पर कोई समझौता नहीं करना चाहती थी और लॉकडाउन का पूरा-पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने काफी कुछ ट्राई किया और फिर फाइनली वो बेहतरीन म्यूजिक के साथ सामने आए। इसके लिए वास्तव में गीतकार शैली को अपने अंदर के कवि को छोड़ना पड़ा और उन्होंने अपने बेटे और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी के साथ समय बिताया ताकि आज की पीढ़ी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली शब्दावली को समझा जा सके।

अमित की तारीफ करते हुए अनुराग कश्यप कहते हैं, ''मेरी और अमित की 15 साल की दोस्ती रही है और हर बार जब हमने साथ काम किया है तो उन्होंने मुझे कभी न भूलने वाले गाने दिए हैं और यह कोई अपवाद नहीं है। अमित ने इस फिल्म के एल्बम के लिए अपनी जी जान लगा दी हैं और हर तरह की सिचुएशन में उनका मेरे साथ पूरे धैर्य के साथ काम करने का जो तरीका वह मुझे बहुत पसंद है।

आगे उन्होंने कहा, “अमित और शैली ने इसके म्यूजिक पर काम करते हुए अपने पूरे 4 साल दिए हैं क्योंकि यह लयात्मक रूप से एक बहुत ही अलग दुनिया है। यह मुश्किल काम था क्योंकि शैली को अपने अंदर के कवि भुलाना था और आज की पीढ़ी की भाषा का उपयोग करने के लिए अपने बेटे और अपनी बेटी के साथ बैठना पड़ा।"

वहीं अमित त्रिवेदी कहते हैं, “अनुराग का हमेशा अपनी फिल्मों के लिए एक अलग नजरिया होता है। देव डी मेरे करियर का एक अहम मोड़ था, लेकिन हम हर फिल्म को एक नए विजन के साथ देखते हैं और अपने हर सहयोग के साथ कुछ नया करने की कोशिश करते हैं और 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' एल्बम में भी दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने मिलने वाला है।"

आलया एफ और करण मेहता स्टारर 'ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' को हाल ही में इस साल माराकेच के जेमा एल फना स्क्वायर में प्रस्तुत किया गया था। गुइलेरमो डेल टोरो, पॉल श्रेडर और जेम्स ग्रे जैसे दिग्गजों द्वारा अन्य शानदार फिल्मों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। अनुराग कश्यप की इस फिल्म को मॉर्डन लव पर आधारित बताया जा रहा है और यह 3 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

comments

.
.
.
.
.