Friday, Sep 29, 2023
-->
amitabh and dharmedra reached  hritik home for j om prakash  funeral

'जे ओम प्रकाश' को श्रद्धांजली देने रितिक के घर पहुंचे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, देखें वीडियो

  • Updated on 8/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्टर रितिक रोशन (Hritik roshan) के नाना और बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर 'जे ओम प्रकाश' (J .Om prakash) का आज सुबह निधन हो गया है। जिसकी खबर सोशल मीडिया पर सभी कलाकारों द्वारा शेयर की जा रही है। वहीं रितिक और राकेश रोशन को इस दुख भरी घड़ी में सहानुभूति देने कई बड़े फिल्मस्टार उनके घर पहुंचे हैं। 'जे ओम प्रकाश' ने अपने जीवन में कई हिट फिल्में बनाई हैं जिनमें बड़े-बड़े एक्टर्स को उन्होंने कास्ट किया था। 

OMG! Cannes के बाद अब 'इंडिया डे परेड' में नजर आएंगी हिना, होंगी भारत की पहली टीवी एक्ट्रेस

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#hrithikroshan #rakeshroshan at #JOmPrakash funeral #rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Aug 7, 2019 at 12:34am PDT

जे ओम प्रकाश को अंतिम विदाई देने पहुंचे बिग बी और धर्मेंद्र
डायरेक्टर के निधन की खबर सुनते ही पूरा बॉलीवुड शोक में चला गया है। वहीं इस महान डायरेक्टर को आखिरी बार देखने और उन्हें श्रद्धांजली देने कई सितारें उनके घर गए जिसकी वीडियो और तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

बॉयफ्रेंड को लेकर डिप्रेशन का शिकार हुईं थी परिणीति चोपड़ा, अब किया खुलासा

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#dharmendra arrives for #JOmPrakash funeral #rip 🙏 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Aug 6, 2019 at 11:39pm PDT

वीडियो में रितिक अपने नाना जी को अंतिम विदाई देते दिख रहे हैं। साथ ही राकेश रोशन (rakesh roshan) भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmedra) और अमिताभ बच्चन (Amitabh bacchan) भी जे ओम प्रकाश को श्रद्धांजली देने पहुंचे।

आमिर खान की आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#amitabhbachchan at #JOmPrakash funeral today #rip 🙏 @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Aug 6, 2019 at 11:36pm PDT

इन सुपरहिट फिल्मों से दिया है इंडस्ट्री को ताहफा 
'जे ओम प्रकाश' (J om prakash) ने अपने समय में कई सुपरहिट फिल्में बनाईं, जिनमें 'आखिर क्यूं' (Akhir kyun), 'आप की कसम' (Aap ki kasam), 'आई मिलन की बेला' (Aayi milan ki bela), 'आया सावन झूम के' (Aya sawan jhum ke), 'आए दिन बहार के' (Aye din bahar ke), और 'आदमी खिलौना है' (Aadmi khilona hai) जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं। 

अंदर से देखें कितना लाजवाब है शाहरुख का मन्नत, गौरी खान ने शेयर की तस्वीरें

एक्टर दीपक पाराशर ने ट्वीट कर दी थी जानकारी 
दीपक पाराशर (Deepak parashar) ने डायरेक्टर के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा है, "मेरे प्रिय अंकर श्री जे ओम प्रकाश दी का एक घंटे पहले ही निधन हो गया है। बड़े दुख के साथ ये कहना पड़ रहा है कि वो भी अपने दोस्त और मेरे मामाजी श्री मोहन कुमार के पास स्वर्ग चले गए। भारतीय सिनेमा में वो अपना योगदान एक तोहफे के रूप में हमें दे गए हैं। ये तस्वीर मैंने कुछ महीनों पहले ली थी जब मैं उन्हें देखने गया था। ओम शांति"।

बता दें इससे पहले भी रितिक रोशन ने अपने शोसल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि, "मेरे सुपरस्टार, मेरे नाना हैं जिन्हें मैं प्यार से डेडा कह कर बुलाता हूं। उन्होंने मुझे अपने जीवन के हर पड़ाव पर कुछ न कुछ सिखाया है, जिसे मैं अब अपने बच्चों को सिखाचा हूं। साथ ही उन्होंने मुझे मेरी कमजोरी से भी लड़ना सिखाया"।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.