नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर बेटी श्वेता नंदा की लिखी एक भावनात्मक चिट्ठी शेयर की है। इस चिट्ठी में श्वेता ने अपने पिता को सबसे कूल बताया है। दरअसल, श्वेता नंदा से अक्सर यह सवाल किया जाता है कि ‘कौन सी चीज है जो उनके पिता को कूल बनाती है?
ये भी पढ़ें-खुलासा! अमिताभ, यामि गौतम सहित ये हैं 'सरकार 3' की स्टारकास्ट
इस पर श्वेता ने लिखा है कि बदलते समय के अनुरूप खुद को ढालने की महानायक की कला ही उन्हें कूल बनाती है। श्वेता ने कहा कि यह कला उन्हें आज की पीढ़ी के अनुरूप बनाती है। इस पत्र में श्वेता ने बताया है कि कौन से चीज बच्चन को ‘लिविंग लीजेंड’ बनाती है। श्वेता ने लिखा, ‘कई बार यह सवाल पूछे जाने के बाद कि ‘आपके पिता को कौन सी चीज कूल बनाती है?’ मुझे यह लगता है कि इसका कोई गुप्त नुस्खा नहीं है।
वह बदलते समय के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं। यह जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है।’ उन्होंने लिखा, ‘वह नई पीढ़ी के संगीत, कला या पहनावे को लेकर नकारात्मक नहीं होते। वास्तव में उन्होने इन सभी चीजों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लिया है। वह कभी भी बदलते दौर में पीछे नहीं रहते। वह नई तकनीक, जैसे कि सोशल मीडिया के मामले में भी उस्ताद हैं। वह इन सभी चीजों में शीर्ष पर हैं।’
श्वेता ने बॉलीवुड के कई युवा कलाकारों के साथ तालमेल बिठा लेने की बच्चन की क्षमता की भी तारीफ की। श्वेता ने लिखा, वह समय के साथ चलने के लिए खुद को तैयार कर लेते है। मैंने एक रात फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर डिनर पर उन्हें एक कमरे में सफल युवाओं से घिरा हुआ देखा था। उन्होंने उन सभी को प्रभावित किया था लेकिन सबसे खूबसूरत चीज यह थी कि वहां से सबसे ज्यादा ज्ञान लेकर घर लौटने वालों में वही थे।
ये भी पढ़ें-लाईव TV शो के हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, तस्वीरें देख हो जाएंगे पानी-पानी!
उन्होंने लिखा कि उनके पिता का इंडस्ट्री में चार दशक से अधिक समय तक काम करने का सपना था और आज उनका सपना और भी मजबूत होता जा रहा है। श्वेता ने फिल्म उद्योग में प्रतिष्ठा के साथ बने रहने के लिए बच्चन की तारीफ की।’ उन्होंने लिखा, ‘उनकी लोकप्रियता समय की कसौटी पर खरी उतरी है। उन्हें बदनाम करने वाले अभियान, थोड़े समय के लिए राजनीति, एक घातक दुर्घटना जैसी चीजों का सामना करना पड़ा है। लेकिन वह इन सबसे मजबूती से बाहर आए।’
भारत- कनाडा तनाव के बीच जयशंकर ने कहा- एक- दूसरे से बात करनी होगी
Asian Games 2023: सरबजोत और दिव्या ने शूटिंग मिश्रित टीम स्पर्धा में...
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के 20 से ज्यादा पदाधिकारी कांग्रेस में...
रमेश बिधूड़ी को टोंक का प्रभार: मुस्लिम ध्रुविकरण या पायलट के गढ़ में...
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...