Saturday, Sep 30, 2023
-->
amitabh-bacchan-share-his-daughter-letter

अमिताभ ने शेयर की बेटी की लिखी चिट्ठी

  • Updated on 10/18/2016

नई दिल्ली, (टीम डिजिटल): अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर बेटी श्वेता नंदा की लिखी एक भावनात्मक चिट्ठी शेयर की है। इस चिट्ठी में श्वेता ने अपने पिता को सबसे कूल बताया है। दरअसल, श्वेता नंदा से अक्सर यह सवाल किया जाता है कि ‘कौन सी चीज है जो उनके पिता को कूल बनाती है?

ये भी पढ़ें-खुलासा! अमिताभ, यामि गौतम सहित ये हैं 'सरकार 3' की स्टारकास्ट

इस पर श्वेता ने लिखा है कि बदलते समय के अनुरूप खुद को ढालने की महानायक की कला ही उन्हें कूल बनाती है। श्वेता ने कहा कि यह कला उन्हें आज की पीढ़ी के अनुरूप बनाती है। इस पत्र में श्वेता ने बताया है कि कौन से चीज बच्चन को ‘लिविंग लीजेंड’ बनाती है।  श्वेता ने लिखा, ‘कई बार यह सवाल पूछे जाने के बाद कि ‘आपके पिता को कौन सी चीज कूल बनाती है?’ मुझे यह लगता है कि इसका कोई गुप्त नुस्खा नहीं है।

वह बदलते समय के अनुरूप खुद को ढाल लेते हैं। यह जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी है।’ उन्होंने लिखा, ‘वह नई पीढ़ी के संगीत, कला या पहनावे को लेकर नकारात्मक नहीं होते। वास्तव में उन्होने इन सभी चीजों के साथ सामंजस्य स्थापित कर लिया है। वह कभी भी बदलते दौर में पीछे नहीं रहते। वह नई तकनीक, जैसे कि सोशल मीडिया के मामले में भी उस्ताद हैं। वह इन सभी चीजों में शीर्ष पर हैं।’

श्वेता ने बॉलीवुड के कई युवा कलाकारों के साथ तालमेल बिठा लेने की बच्चन की क्षमता की भी तारीफ की। श्वेता ने लिखा, वह समय के साथ चलने के लिए खुद को तैयार कर लेते है। मैंने एक रात फिल्म निर्माता करण जौहर के घर पर डिनर पर उन्हें एक कमरे में सफल युवाओं से घिरा हुआ देखा था। उन्होंने उन सभी को प्रभावित किया था लेकिन सबसे खूबसूरत चीज यह थी कि वहां से सबसे ज्यादा ज्ञान लेकर घर लौटने वालों में वही थे।

ये भी पढ़ें-लाईव TV शो के हुआ कुछ ऐसा कि सब रह गए दंग, तस्वीरें देख हो जाएंगे पानी-पानी!

उन्होंने लिखा कि उनके पिता का इंडस्ट्री में चार दशक से अधिक समय तक काम करने का सपना था और आज उनका सपना और भी मजबूत होता जा रहा है। श्वेता ने फिल्म उद्योग में प्रतिष्ठा के साथ बने रहने के लिए बच्चन की तारीफ की।’ उन्होंने लिखा, ‘उनकी लोकप्रियता समय की कसौटी पर खरी उतरी है। उन्हें बदनाम करने वाले अभियान, थोड़े समय के लिए राजनीति, एक घातक दुर्घटना जैसी चीजों का सामना करना पड़ा है। लेकिन वह इन सबसे मजबूती से बाहर आए।’  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.