Tuesday, Oct 03, 2023
-->
amitabh bachchan  big mistake apologized with folded hands on social media anjsnt

अमिताभ बच्चन से हुई इतनी बड़ी गलती, सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर मांगी माफी

  • Updated on 12/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर एक कविता शेयर की थी। जिसे लोगों ने काफी पंसद भी किया लेकिन इस कविता को शेयर करते हुए उनसे एक चूक हो गई। जिसके कारण उन्होंने बिना किसी नाराजगी के माफी मांग ली।

क्या है मामला
अमिताभ बच्चन ने जो कविता शेयर की थी वो किसी तिशा अग्रवाल नाम की महिला की कविता थी लेकिन गलती से बिग बी उन्हें टैग करना भूल गए।जब तिशा को पता चला कि अमिताभ बच्चन ने उनकी कविता शेयर की है तो तिशा ने लिखा कि सर आपकी वॉल पर मेरी पंक्तियां आना मेरे लिये सौभाग्य है। मेरी खुशी और गर्व दुगुना हो जाती अगर आपकी वॉल पर मेरा नाम होता। आपके जवाब की आशा में...

चिरंजीवी सर्जा की पत्नी मेघना ने पहली बार शेयर की बेटे की फोटो, कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे दोनों

बिग बी ने कहा ये
जब अमिताभ बच्चन ने तिशा का कमेंट पढ़ा तो बिग बी ने लिखा- Tisha जी मुझे अभी अभी पता चला की एक ट्वीट जो मैंने छापा था वो आपकी कविता थी। मैं  क्षमा प्रार्थी हूं, मुझे ज्ञान नहीं था इसका ! मुझे किसी ने मेरे Twitter या  मेरे WhatsApp पर ये भेजा , मुझे अच्छा लगा और मैंने छाप दिया ।मैं माफी चाहता हूं।

अमित साध ने खोला सोनू को लेकर एक और राज, कहा- आज मैं जहां भी हूं सिर्फ आपकी वजह से हूं

तिशा ने कहा ये
तिशा ने अमिताभ बच्चने के ट्वीट पर लिखा कि सर आपका बहुत बहुत आभार और ह्रदय से धन्यवाद।आपकी वॉल पर मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, खुशी और लेखन का सर्वश्रेष्ठ पारितोषिक है।यह सिर्फ क्रेडिट नहीं आपका स्नेह और मेरा गर्व है।एकबार फिर साबित हुआ।

श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने कुछ इस तरह फ्लॉन्ट किया अपना नया टैटू

कुछ समय पहले बिग बी को सिनेमा जगत का सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस सेरेमनी के दौरान अमिताभ ने कहा, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड (Dada saheb phalke award) को देने की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई और मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब 50 साल हो गए हैं। ऐसे में इस पुरस्कार की घोषणा के समय मेरे मन में यह बात आई कि क्या यह पुरस्कार लेकर मुझे यह भी संकेत देना है कि भाई बस कर अब बहुत काम हो गया। वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

ये हैं बिग बी की अपकमिंग फिल्में 
बिग बी ने न सिर्फ सुपरहिट फिल्में दी हैं बल्की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है जिसे हासिल कर पाना सबके बस की बात नहीं। इस साल भी उनकी झोली में कई फिल्में हैं जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे अमिताभ नजर 
बिग बी अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) में भी नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट (alia bhatt), रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और मौनी रॉय अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं साल 2002 में आई फिल्म आंखें में बिग बी ने शानदार एक्टिंग की थी। खबरें हैं कि बहुत जल्द इसका दूसरा पार्ट भी बन सकता है। हालांकि फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान तो नहीं हुआ है।

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरे...

 

 

comments

.
.
.
.
.