नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) और इमरान हाशमी (emraan hashmi) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि बहुत जल्द दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। जी हां, दोनों सस्पेंस थ्रीलर फिल्म 'चेहरे' (chehre) में साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। वहीं अब फिल्म से बिग बी का पहला लुक भी सामने आ गया है।
Amitabh Bachchan's look from mystery thriller #Chehre... Costars Emraan Hashmi... Directed by Rumi Jafry... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/xSwmBVbHlF — taran adarsh (@taran_adarsh) May 12, 2019
Amitabh Bachchan's look from mystery thriller #Chehre... Costars Emraan Hashmi... Directed by Rumi Jafry... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/xSwmBVbHlF
इन तस्वीरों में बिग बी एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। लंबी दाढ़ी, सिर पर टोपी और ओवरकोट में बिग बी का ये लुक काफी मिस्ट्री भरा नजर आ रहा है।
फिल्म को रूमी जाफरी (rumi jafry) ने डायरेक्ट किया है जोकि 20 फरवरी, 2020 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये पहली बार होगा जब इमरान हाशमी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसे में दो मंजे हुए खिलाड़ी को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसमें बिग बी एक जज के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी हैं। फिल्म की शूटिंग 13 मई यानि की आज से शुरू होगी।
'सेरोगेसी' को सकारात्मक रूप में देखना जरूरी: पत्रलेखा
वहीं कुछ दिन पहले वुमेन्स डे के खास मौके पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू (taapsee pannu) स्टारर फिल्म 'बदला' (badla) रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचा हुआ है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहे हैं।
इसकी कहानी आपको ऐसे बांधे रखती है कि फिल्म को देखते वक्त अगर आपको 5 मिनट के लिए भी किसी काम की वजह से उठकर जाना हो, तो आप सोच में पढ़ जाएंगे कि अभी जाऊं या न जाऊं। हां अगर आप ये सोचकर इस फिल्म को देखने जा रहे हैं कि खूब हंसी ठहाकों का मजा देगी तो ऐसे दर्शकों के लिए ये फिल्म नहीं है।
‘द किंग्स’: ‘गली ब्वॉय’ से सुपरस्टार बनने तक की कहानी
वहीं फिल्म की बात करें तो 'बदला' को एक और शब्द में डिफाइन किया जाए तो इसे सॉलिड कहना गलत नहीं होगा। यह एक परफेक्ट मर्डर मिस्ट्री है। दर्शकों में फिल्म की पूरी कहानी जानने की उत्सुकता अंत तक बनी रहेगी। सुजॉय घोष ने फिल्म के निर्देशन में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है। काफी दिनों बाद ऐसी मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली है।
नफरती भाषणों से निपटने के लिए प्रशासनिक सिस्टम स्थापित करना चाहते...
तेलंगाना चुनाव 2023: पूर्वाह्न 11 बजे तक 21 प्रतिशत मतदान
दिल्ली का रिज क्षेत्र वन विभाग की संपत्ति नहीं, नागरिकों की है: हाई...
फरार मेहुल चोकसी की हस्तक्षेप याचिका स्वीकार करने से कोर्ट ने किया...
Movie Review: वीरता और साहस का परिचय देती है Sam Bahadur, विक्की कौशल...
किसान नेताओं के खिलाफ हरियाणा के मंत्री जेपी दलाल विवादास्पद टिप्पणी,...
सूरत में आग से प्रभावित कैमिकल फैक्टरी से 7 कर्मचारियों के शव बरामद
सत्ता में बैठे लोग उन संस्थानों को कर रहे हैं नष्ट जिनसे भारत फला,...
ओलंपिक 2036 की दावेदारीः नरेला में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट...
मर्डर के बाद चर्चा में आया फिल्म रॉकी और रानी का बंगला रंधावा पैराडाइज