Monday, Oct 02, 2023
-->
amitabh bachchan folded his hands in front of elon musk

'हाथ तो जोड़ लिये रहे हम' Blue Tick हटने से परेशान हुए अमिताभ बच्चन ने जोड़े एलन मस्क के आगे हाथ

  • Updated on 4/21/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। ट्वीटर अकाउंट से ब्लू टिक हट जाने के कारण सेलिब्रिटीज काफी परेशान हो गए हैं, जिसके चलते बॉलीवुड के महान एक्टर अमिताभ बच्चन ने भी एलन मस्क के आगे हाथ जोड़ दिए हैं। जी हां, हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने एक ट्वीट के जरिए एलन मस्क से उनका ब्लू टिक वापस लगाने के लिए रिक्वेस्ट किया है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने 21 अप्रैल को एक बड़ा बदलाव कर तहलका मचा दिया। शुक्रवार को ट्विटर से कई वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए गए। इस लिस्ट में राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों तक, कई अलग-अलग इंडस्ट्री के लोग शामिल हैं।

ट्विटर के मालिक एलन मस्क की नई पॉलिसी के अनुसार, अब लीगेसी वेरिफाइड ब्लू टिक सिर्फ उन्हें ही दिया जाएगा, जो इसकी मेंबरशिप लेंगे यानी ब्लू टिक के लिए अब लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी।

 

इसी के चलते अब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट में लिखा, "ए twitter भइया! सुन रहें हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ...  तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं- Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??"

अमिताभ बच्चन का ट्विटर के लिए लिखा ये पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गया। बिग बी के पोस्ट शेयर करने के कुछ मिनट के अंदर इसे दो हजार से ज्यादा लोगों ने रीट्वीट किया। वहीं, 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिलें।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.