Sunday, May 28, 2023
-->
Amitabh Bachchan gets emotional remembering Satish Kaushik

'हमने एक और खो दिया है...' Satish Kaushik को याद कर भावुक हुए Amitabh Bachchan

  • Updated on 3/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में चोटिल हो गए थे। हालांकि, अब वह पहले से बेहतर हैं। वह अपनी हेल्थ अपडेट अपने ब्लॉग के जरिए दे रहे हैं। इस बार अपने ब्लॉग में  बिग बी ने दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक को भी याद किया है और उनके लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। 

 

अपने ब्लॉग में बिग बी ने किया सतीश कौशिक को याद
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में सबसे पहले सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद उन्होंने लिखा- और हमने एक और खो दिया है...एक शानदार कंपनी, सबसे कुशल कलाकार और अपने करियर के चरम पर...सतीश कौशिक...आपके साथ काम करना बहुत प्रेरणादायक था...और ऐसी सीख...मेरी प्रार्थनाए। बता दें कि, अमिताभ बच्चन और सतीश कौशिक ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में साथ काम किया था। 

इस फिल्म में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्शन सीन करते दौरान ही बिग बी को गंभीर चोट आई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और प्रभास भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

comments

.
.
.
.
.