Thursday, Sep 21, 2023
-->
amitabh bachchan gifted a shahenshah jacket to a fan, the person tweeted and said thank you

Amitabh Bachchan ने फैन को गिफ्ट की 'शहंशाह' वाली जैकेट, शख्स ने ट्वीट कर कहा थैंक्यू

  • Updated on 3/22/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने उनके डूबते करियर को बचाया था। वहीं, इस फिल्म में उनकी पहनी हुई जैकेट आज भी फैंस के जहन में बसी हुई। एक्टर के लिए भी उस जैकेट को काफी लकी मानते हैं। 

 

फैन को मिली शहंशाह की जैकेट
अमिताभ बच्चन की इस लकी को जैकेट को अब एक फैन करीब से छू सकेगा। जी हां, दरअसल, बिग बी ने अपनी इस जैकेट को एक फैन को गिफ्त कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पर दी है। अमिताभ बच्चन ने ये जैकेट तुर्की अललशिख के नाम के शख्स को दी है। जिसने ट्वीट कर बिग बी का शुक्रिया अदा किया है। शख्स ने शहंशाह की फोटो लगा कर एक ट्वीट कर लिखा- "दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में शामिल, आप सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान की बात है। आपने जो तोहफा भेजा है, उसके लिए बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए मायने रखता है।" 

बिग बी ने दी जानकारी
वहीं, बिग बी इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा- "मेरे प्यारे और सबसे विचारशील दोस्त, यह मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है कि आपको स्टील आर्म वाली जैकेट का तोहफा मिल गया है, जिसे मैंने अपनी फिल्म शहंशाह में पहना था। किसी दिन मैं आपको बताऊंगा कि मैंने इसे कैसे हासिल किया था। आपको मेरी तरफ से प्यार।"

ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी शहंशाह
बता दें कि, शहंशाह 1988 में 12 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म की कहानी इंदर राज आनंद ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले संतोष सरोज का था। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट जया बच्चन को दिया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, कादर खान और अमरीश पुरी ने अहम किरदार निभाये थे।

comments

.
.
.
.
.