Wednesday, Dec 06, 2023
-->
amitabh-bachchan-granddaughter-navya-naveli-nanda-finally-graduated-sosnnt

कोरोना काल में बच्चन परिवार के घर दौड़ी एक खुशी की लहर, अमिताभ और अभिषेक ने दी जानकारी

  • Updated on 5/7/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना काल के बीच बॉलीवुड के बच्चन परिवार में दौड़ी एक खुशी की लहर जिसकी जानकारी अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Navya Naveli Nanda unofficial (@naavyananda) on May 6, 2020 at 11:24am PDT

अमिताभ बच्चन की नतनी यानी कि श्वेता बच्चन नंदा (shweta bachchan nanda) की बेटी नव्या नवेली नंदा (Navya naveli Nanda) अब ग्रेजुएट हो चुकी हैं।

नव्या हुईं ग्रेजुएट
इस बात की खुशी अमिताभ ने नव्या की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए जाहिर की। अमिताभ ने अपने ट्विटर हैंडल एक ट्वीट करते हुए बताया कि 'कोरोना की वजह से कार्यक्रम तो नहीं हो पाया लेकिन नव्या ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया। लेकिन नव्या गाउन और कैप पहनना चाहती थीं, स्टाफ ने गाउन और कैप तैयार की। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए घर में ही तस्वीरें ली गईं।'

आपको बता दें कि नव्या ने अपना ग्रेजुएशन न्यू यॉर्क के किसी कॉलेज से पूरा किया है। 

अभिषेक बच्चन ने भी दी बधाइयां
वहीं नव्या के मामा एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नव्या की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी है।

उन्होंने आगे लिखा कि 'तुम इस खास मौके को अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट तो नहीं कर पाई लेकिन इसकी कमी गार्डन ने पूरी कर दी।' वहीं नव्या सोशल मीडिया (social media) पर भी काफी सक्रिय रहती हैं, वे आए दिन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आती हैं।

comments

.
.
.
.
.