Sunday, Sep 24, 2023
-->
amitabh-bachchan-helps-a-disabled-child-and-wrote-a-heart-warming-blog-for-him

शख्स को फुटपाथ से उठाकर घर ले आए अमिताभ, दिया यह तोहफा

  • Updated on 3/27/2018

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में काफी वयस्थ चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शख्स से मुलाकात कि। इस मुलाकात में उन्होंने ऐसा किया जिस बारे में जानकार आप भी हैरान हो जायेंगे।

 फरहान अख्तर ने बिना कारण बताये डिलीट किया अपना फेसबुक अकाउंट

दरअसल अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने घर जलसा के बाहर फैंस से मुलाकात करते हैं। लेकिन इस बार हजारों लोगों की भीड़ में उनका एक ऐसा फैन भी मौजूद था जिसे देख कर अमिताभ ने उसे अपने घर बुला लिया। बता दें कि वह शख्स एक दिव्यांग लड़का था। उसे देखकर अमिताभ ने अपने गार्ड को कहा कि उस लड़के को अन्दर लेकर आओ। 

Navodayatimes

जैकी भगनानी और कृतिका कामरा में चल रहा अफेयर!

 वहीं अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में भी उस लड़के का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब वह शख्स मुझसे मिला तो उसकी चेहरे की खुशी देखने लायक थी। हर रविवार की तरह यह रविवार भी खास था, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही खास था। हजारों के भीड़ में मुझे मेरा एक डिसएबल्ड फैन भी दिखा, जिसे मैंने अपने घर के अन्दर बुलाया। इसके बाद मैंने उससे पूछा कि क्या चाहिए? तब उसने मेरी टीशर्ट की तरफ इशारा किया। मैंने उसे अपनी कई टीशर्ट गिफ्ट कर दी। जब मैंने उसके हाथ देखे तो उसके हाथ बहुत सख्त थे, क्योंकि वह चलने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल करता है। फिर बाद में मैंने उसे वापस घर भेजने का भी इन्तजाम करवाया। फिर मेरी टीम ने बताया कि वह फुटपाथ पर रहता है, उसका कोई घर नहीं है। 

Navodayatimes

वहीं बिग बी ने इस रविवार को कुछ ज्यादा ही खास बताते हुए सोशल मीडिया पर इस लड़के के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर कीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.