Monday, Dec 11, 2023
-->
amitabh bachchan reveals naseeb climax sosnnt

अमिताभ ने फिल्म Naseeb को लेकर सालों बाद खोला यह बड़ा राज, फोटो हुई वायरल

  • Updated on 6/24/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव सेलेब्स माने जाते हैं। बिग बी अकसर अपने सोशल मीडिया (social media) अकाउंट पर पुरानी यादों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म 'दीवार' (Deevar) की एक तस्वीर शेयर कर फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया था। वहीं अब उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म 'नसीब' (naseeb) के एक क्लाइमेक्स सीन को लेकर रोचक बात शेयर की है।  

इस सीन की एक तस्वरी को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा कि 'मैटाडोर एंड गन.. फिल्म नसीब के क्लाइमेक्स सीन को एक घुमते हुए रेस्टुरेंट में फिल्माया गया। एक्शन सीन्स, ड्रामा ये सब घुमते हुए रेस्टुरेंट में फिल्माया गया। चांदीवली स्टूडियो में एक सेट बनाया गया और इसे घुमाया गया। महान मनमोहन देसाई ही यह सब सोच सकते हैं और सफल हो सकते हैं और हम बात कर रहे हैं 80 के, जहां कोई वीएफएक्स और सीजी कुछ भी नहीं थे। वो दिन थे मेरे दोस्त।'

जब मजबूरी में Amitabh को पहननी पड़ी थी इस तरह से शर्ट, लोगों ने फैशन समझ खूब किया था कॉपी

अमिताभ-इमरान के गेम में फंसी रिया चक्रवर्ती
बता दें कि बहुत जल्द अमिताभ इमरान हाशमी (emraan hashmi) के साथ फिल्म 'चेहरे' (chehre) में नजर आएंगे। कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जहां बिग बी और इमरान के दमदार डायलॉग्स से आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 2.23 मिनट का ये ट्रेलर शुरुआत से लेकर अंत तक सस्पेंस से भरपूर है दहां अभिताभ इमरान से बड़े अजीबो-गरीब सवाल करते हुए दिखाई दिए। वहीं फिल्म में जिसमें रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) की भी नजर आईं। लेकिन ट्रेलर में उनकी इतनी छोटी झलक दिखाई गई कि पलक झपकते ही वह गायब हो जाती हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में जेल जा चुकीं रिया को लेकर ये अफवाहें थी कि फिल्म से उनके सीन्स को हटा दिया गया है। 

बता दें कि फिल्म में इमरान एक बिजनेसमैन का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म को रूमी जाफरी (rumi jafry) ने डायरेक्ट किया है। ये पहली बार होगा जब इमरान हाशमी बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ऐसे में दो मंजे हुए खिलाड़ी को साथ देखना काफी दिलचस्प होगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म एक कोर्टरूम ड्रामा पर आधारित होगी जिसमें बिग बी एक जज के किरदार में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में कई सारे ट्विस्ट भी हैं। ोम 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.