Thursday, Sep 21, 2023
-->
amitabh bachchan share health in his blog

Amitabh Bachchan ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, कहा परिवार के साथ किया होलिका दहन

  • Updated on 3/7/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर की है। इससे पहले अभिनेता ने बीते कल बताया था कि शूटिंग के दौरान वह एक बड़े हादसे का शिकार हो गए हैं, और इस दौरान उन्हें चोट भी आई हैं। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन नें अपने ब्लॉग के जरिए शेयर की है।

धीरे-धीरे ठीक हो रहे अमिताभ
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में कहा कि "सबसे पहले.. उन सभी लोगों के लिए जिन्होंने मेरी चोट लगने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी हैं, उनकी प्रार्थनाओं के लिए आभार और प्यार व्यक्त कर सकता हूं। मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ता हूं.. इसमें समय लगेगा और डॉक्टरों द्वारा जो निर्धारित किया गया है मैं उसका पालन पूरी लगन से कर रहा हूं। आराम करो और छाती तान लो। सभी काम बंद हो गए हैं और स्थिति में सुधार होने और चिकित्सा आश्वासन देने के बाद ही शुरू होगें, लेकिन सभी के लिए मेरा अपार आभार"

जलसा में हुआ होलिक दहन
अभिनेता ने आगे कहा कि "कल रात जलसा में होलिका जलाई गई थी, होली की तारीख को लेकर अब असमंजस की स्थिति हो गई है। होली आज और कल मनाई जा रही है, तो इस असमंजस में जो हो सकता था वो नहीं हो पाया। मैं आराम कर रहा हूं , लेकिन इस खुशी के त्योहार को मनाने की मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। होली के रंग आपके जीवन में जीवन के बहुमुखी रंग लायें और बाद में ..लेकिन अभी के लिए हमेशा की तरह मेरा आभार"  

शूटिंग के दौरान लगी चोट
इससे पहले एक्टर ने अपने ब्लॉग में चोट लगने के बारे में भी बताया थी और कहा था कि - "हैदराबाद में प्रोजेक्ट की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मुझे चोट लग गई है। रिब कार्टिलेज पॉप हो गया है और राइट केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग रद्द कर दी गई है। हैदराबाद से घर वापस आ गया हूं। पट्टी बांध दी गई है और बाकी का इलाज चल रहा है। हां दर्दनाक है, हिलने-डुलने और सांस लेने में थोड़ी तकलीफ है, ठीक होने में कुछ हफ्ते लगेंगे। इससे पहले कि कुछ सामान्य हो जाए, दर्द के लिए कुछ दवा भी चल रही है।"    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.