Monday, Oct 02, 2023
-->
amitabh bachchan shared his first photoshoot picture on twitter sosnnt

अमिताभ की पहली फोटोशूट को देख हैरान हो जाएंगे आप, थोड़ा शर्माते थोड़ा मुस्कुराते आए नजर

  • Updated on 4/15/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) अकसर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। वहीं देश में चल रहे लॉक डाउन (lockdown) की वजह से वह इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर और भी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 

बिग बी ने शेयर की ये पुरानी तस्वीर
जी हां, बिग बी ने खुद की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है जोकि उन दिनों की है जब उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) में एंट्री की थी। इस तस्वीर में बिग बी थोड़ा मुस्कुराते और शरमाते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए बिग बी ने बताया कि 'यह उनके लाइफ की पहली फोटोशूट थी जिसे एक मैगजीन के लिए किया गया।

बता दें यह फोटोशूट साल 1969 में किया गया था। वहीं सोशल मीडिया पर यह तस्वीर आग की तरह फैल रही है। लोग लगातार अमिताभ के इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

एकता कपूर शेयर की Throwback फोटो तो स्मृति ईरानी ने खुद का बनाया मजाक

बिग बी ने कही दिल को छू लेने वाली बात
वहीं हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है जिसमें वह देश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करते हुए नजर आए। लेकिन संकट की इस मुश्किल घड़ी में बिग बी ने कुछ ऐसी बात कह दी जिसे सुनकर सभी का खुशी से भावुक हो जाएंगे।

अमिताभ लिखते हैं, 'एक बात तो तय है, इस कोरोना के दौरान , जितनी सद्भावना इंसान ने इंसान को दिखाई है, शायद पहले कभी नहीं देखी गई। आप किसी भी देश, प्रांत ,समाज, रंग , जाति , धर्म , के हों, हर तरफ से बस एक ही आवाज गूंज रही है, सब के लिए , सब से .... आप ठीक हों , सुरक्षित हों !!'

लॉक डाउन में कुकिंग और बेकिंग सीख रही हैं डेज़ी शाह, फैमिली के साथ वक्त बिताने का मौका मिला

इस तरह बिग बी करेंगे मजदूरों की मदद
वही संकट की इस घड़ी में देश की आर्थिक मदद के लिए बिग बी ने एक नया पहल शुरू किया है जिसका नाम 'हम एक हैं' (we are one) है। इस पहल के जरिए वह देश के 1 लाख दिहाड़ी मजदूरों और उनके परिवार के लिए एक महीने तक का राशन उपलब्ध करवाएंगे। 

बता दें कि इस पहल का समर्थन सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony pictures networks India) और कल्याण ज्वेलर्स (Kalyan jewellers) कर रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.