Tuesday, May 30, 2023
-->
amitabh-bachchan-shares-a-throwback-pic-of-shweta-bachchan

श्वेता बच्चन की तस्वीरें शेयर कर पिता अमिताभ ने लिखा- पता ही नहीं चला कब इतनी बड़ी हो गई

  • Updated on 6/27/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेगास्टार अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) को अक्सर सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव देखा जाता है। वो आए दिए अपने पोस्ट के जरिए फैंस को अपडेट किया करते हैं। वहीं हाल ही में बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी श्वेता बच्चन (shweta bachchan) के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं जोकि खूब वायरल हो रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

एक दिन ऐसी थी, और पता ही नहीं चला कब … ऐसी हो गयी !

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on Jun 26, 2019 at 11:51am PDT

बता दें कि इन तस्वीरों में से एक श्वेता के बचपन की तस्वीर है जिसमें अमिताभ श्वेता को कपड़े पहनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में बिग बी ने श्वेता की अभी की तस्वीर शेयर की है। 

सुष्मिता ने अपने बॉयफ्रेंड रोहमन से किया ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर यूं उतारा गुस्सा

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है कि 'एक दिन ऐसी थी, और पता ही नहीं चला कब…ऐसी हो गई।'

देखें बिग बी की ये फैमली कोलाज 
वहीं हाल ही में बिग बी ने एक तस्वीर को र‍ीट्वीट किया है जोकि अब खूब सुर्खियों में आ गया था। इस वायरल तस्वीर में बिग बी और अभिषेक बच्चन पगड़ी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में एक तीसरा शख्स भी है जिसका खुलासा खुद बिग बी ने किया।

 बर्थडे पर अर्जुन कपूर को मिला मलाइका का ये गिफ्ट, रिश्ते को किया ऑफिशियल

फैमली कोलाज का किया खुलासा 
उन्होंने इस फैमली कोलाज के तीसरे शख्स का खुलासा करते हुए बताया कि ये कोई और नहीं बल्कि उनके नाना सरदार खजान स‍िंह हैं। अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि 'अपने ग्रैंडफादर के साथ, नाना, दारजी, सरदार खजान स‍िंह।' वहीं फैंस इस फैमली फोटो को बेहद पसंद कर रहे हैं। 

बिग बी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स 
बिग बी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म ब्रहमाश्त्र में दिखाई देगें। इस के अलावा बिग बी फिल्म 'चेहरे' (chehre) में नजर आएंगे। उनके साथ इमरान हाशमी (emraan hashmi) भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं साउथ की पॉपुलर हॉरर फिल्म 'कंचना' (kanchana) के हिंदी रीमेक में भी बिग बी का अहम किरदार होगा। इस फिल्म में अमिताभ ट्रांसजेंडर का रोल अदा करेंगे। बिग बी फिल्म में कंचना के किरदार में नजर आएंगे। 

गुलशन ग्रोवर की लाइफ पर लिखी गई बुक 'बैड मैन', जल्द होगी रिलीज

साल 2002 में आई फिल्म 'आंखें' (aankhen) में बिग बी ने शानदार एक्टिंग की थी। वहीं अब खबरें हैं कि बहुत जल्द इसका दूसरा पार्ट भी बन सकता है। हालांकि फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक एलान तो नहीं हुआ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.