Thursday, Sep 21, 2023
-->
amitabh bachchan showers his blessings on namashi chakraborty and amrin

बिग बी ने नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन को दिया आशीर्वाद, शेयर किया Bad Boy का पहला सॉन्ग

  • Updated on 2/27/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर 'बैड बॉय' से पहला सॉन्ग 'तेरा हुआ' कल रिलीज हो गया है। इस सॉन्ग में दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। 'तेरा हुआ' सॉन्ग को स्टार सिंगर अरिजीत सिंह और ज्योतिका टांगरी ने गाया है। ऐसे में इस सॉन्ग को दिग्गाज कलाकार और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना आशीर्वाद दिया है।

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया 'तेरा हुआ' सॉन्ग
हाल ही में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने  अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन का गाना 'तेरा हुआ' को शेयर किया है। इस सॉन्ग को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'ऑल गुड विशेज'।

इस रोमांटिक ट्रैक को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग के खूबसूरत इलाकों में शूट किया गया है। जिसमें नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन की सिजलिंग केमिस्ट्री नजर आ रही है। ‘तेरा हुआ’ सॉन्ग के बोल सोनिया कपूर रेशमिया ने लिखे है और संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है। बता दें कि 'बैड बॉय' का निर्माण अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी ने इनबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले किया है।

comments

.
.
.
.
.