Saturday, Sep 30, 2023
-->
amitabh-bachchan-starts-shooting-in-nagpur-for-film-jhund

बिग बी को देखने के लिए उमड़ी भीड़, नागपुर में हो रही है ‘झुंड’ की शूटिंग

  • Updated on 12/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेगास्टार अमिताभ बच्चन को देखने के लिए हाल ही में नागपुर में बड़ी तादाद मे भीड़ उमड़ती हुई नजर आई। जी हां, महानायक के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने के लिए हमेशा ही बेताब रहते हैं, ऐसा ही कुछ नजारा हमें सोमवार को नागपुर में देखने को मिला। दरअसल, बिग बी अपनी आगमी फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग के लिए नागपुर पहुंचे थें। वहीं एयरपोर्ट से लेकर होटल के आसपास अमिताभ बच्चन के लिए कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई। ऐसे में बिग बी अपने चार्टर प्लेन से शहर में आए थें।

Navodayatimes

सुपरहिट मराठी फिल्म ‘सैराट’ के डायरेक्टर नागराज मंजुले इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में बिग बी एक प्रोफेसर का किरदार अदा करेंगे जो गली-मुहल्लों के लड़कों की एक फुटबॉल टीम तैयार करते हैं। बता दें यह कहानी नागपुर के रहने वाले फुटबॉल कोच विजय बारसे की है। 

जयमाल के वक्त रो पड़ी प्रियंका, निक के कुछ इस तरह संभाला माहौल

Navodayatimes

फिल्म में वास्तविकता लाने के लिए फिल्म के मेकर्स ने शूटिंग के लिए नागपुर शहर को ही चुना क्योंकि प्रोफेसर विजय बारसे भी निगपुर से हैं। फिलहाल तो फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकि है लेकिन अमिताभ बच्चन के हिस्से की शूटिंग मोहन नगर के 'सेंट जान पाल' स्कूल में की जाएगी। इसके लिए पूरा सेट तैयार किया गया है।

Navodayatimes

वहीं सोमवार को पूरी यूनिट ने मोमीनपुरा स्थित धोबी बस्ती में शूटिंग की थी।

जाह्नवी और सारा के बीच तुलना करना ठीक नहीं : करण जौहर  

वहीं अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म "ठग्स ऑफ हिंदोस्तान" रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कमाई की है। बता दें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के महज दो दिनों के भीतर शानदार 81.50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था। राष्ट्रीय अवकाश के अवसर पर कुल 52.25 करोड़ रुपये (हिंदी + तमिल + तेलुगू) की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद, यह दूसरे दिन भी स्थिर थी। इसके अलावा बिग बी अगले साल यानि कि 2019 में रिलीज हो रही जो बड़ी फिल्म 'बदला' और 'ब्रहमाशत्र' में भी नजर आने वाले हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.